Netflix Web Series: नेटफ्लिक्स (Netflix) की सबसे सिजलिंग मानी जाने वाली वेब सीरीज सेक्स लाइफ (Sex/Life) ने अपनी बोल्डनेस और रिश्तों की खींच-तान की वजह से खूब सुर्खियां बटोरीं. इस शो में प्यार, धोखा, जुनून और बेबाक इंटिमेसी को जिस तरह दिखाया गया, उसने दर्शकों को चौंका दिया. अगर आपको ये सीरीज पसंद आई, तो यहां ऐसी ही 8 हॉट और सिजलिंग सीरीज हैं जो आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.
इन सीरीज में सिर्फ बोल्डनेस नहीं, बल्कि इमोशन, ड्रामा और रिश्तों का रियल टच भी मिलेगा. ये वो कहानियां हैं, जिनमें प्यार और धोखे की खटास के साथ जुनून और चाहत का तड़का भी है.
यहां देखें वो 8 वेब सीरीज के नाम
1. Sex/Life
जापानी ड्रामा जो शादी और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी को बेहद बोल्ड अंदाज में दिखाता है.
3. The Girlfriend Experience
सेक्स वर्क, पावर और रिश्तों के उलझन, इस सीरीज में कहानी और बोल्डनेस दोनों ही दमदार हैं.
भोजपुरी सिनेमा की सबसे कातिल हसीना है Pawan Singh की ये हिरोइन, फिगर देख खड़ा हो जाएगा रोम-रोम
4. Shrill
सेक्स एक्सपीरिएंस और सेल्फ एक्सेप्टेंस पर बेस्ड ये शो बॉडी पॉजिटिविटी के साथ बोल्ड सीन भी पेश करता है.
5. Desperate Housewives
शादी और अफेयर की psychological complexity, साथ ही इंटिमेट मोमेंट्स की गहराई को भी इस सीरीज में बेहद मजेदार अंदाज में दिखाया गया है.
7. Dear White People
धोखा, पैसों का खेल और रिश्तों का लेन-देन, सीरीज के हर एपिसोड में ड्रामा और सिजलिंग सीन्स भरपूर मात्रा में देखने को मिलेंगे.

