Home > मनोरंजन > हेमा मालिनी ने खुलकर बताई धर्मेंद्र से अलग रहने की वजह, हर महिला चाहती है सामान्य परिवार

हेमा मालिनी ने खुलकर बताई धर्मेंद्र से अलग रहने की वजह, हर महिला चाहती है सामान्य परिवार

1980 में शादी करने वाले इस कपल ने चार साल से ज़्यादा समय तक शादी की है. हालांकि यह कपल शादीशुदा ज़िंदगी में खुश है लेकिन धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और अपने बच्चों के साथ रहते हैं.

By: Anshika thakur | Last Updated: November 24, 2025 5:49:59 PM IST



Hema malini and Dharmendra: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी जो सिर्फ़ रोमांस से ही नहीं बल्कि मजबूती और अलग तरह के फ़ैसलों से भी पहचानी जाती थी. जहां उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने लाखों लोगों को अट्रैक्ट किया वहीं उनके असल ज़िंदगी के रिश्ते में भी अपनी मुश्किलें थीं.

शादीशुदा होने के बावजूद अलग रह रहे हैं

1980 में शादी करने वाले इस कपल ने चार दशक से ज़्यादा समय तक शादी की है. हालांकि यह कपल शादीशुदा ज़िंदगी में खुश है लेकिन धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और अपने बच्चों के साथ रहते हैं. हाल ही में लेहरेन को दिए एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते और अलग रहने के पीछे की वजह के बारे में खुलकर बात की.

हेमा कहती हैं, ‘यह वैसी ज़िंदगी नहीं है जैसी मैंने सोची थी

लेहरेन के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, हेमा ने धर्मेंद्र के साथ अपनी अलग तरह की शादी के बारे में बताया और बताया कि यह वैसी ज़िंदगी नहीं थी जैसी उन्होंने सोची थी. उन्होंने बताया कि हर औरत एक पारंपरिक परिवार की उम्मीद करती है लेकिन कुछ हालात अचानक सामने आ जाते हैं और उन्हें अपनाना ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता बन जाता है.

कोई अफसोस नहीं

इस जानी-मानी स्टार ने आगे बताया कि उन्हें अपनी ज़िंदगी के इस मोड़ पर कोई अफसोस नहीं है. उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश में खुशी ज़ाहिर की और बताया कि धर्मेंद्र हमेशा उनकी ज़िंदगी का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने यह भी याद किया कि कैसे वह खास तौर पर इस बात को लेकर परेशान रहते थे कि उनकी बेटियां सही समय पर शादी कर लें – कुछ ऐसा जो उन्हें लगता था कि सही समय आने पर अपने आप हो जाएगा.

Advertisement