Bollywood Stars Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी का पर्व सिर्फ घर-घर में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड गलियारों में भी खूब धूमधाम से मनाया गया। इस बार भी कई सितारों ने अपने-अपने अंदाज में बप्पा का स्वागत किया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर त्योहार की रौनक और बढ़ा दी।
फैन्स के लिए यह मौका खास रहा क्योंकि उन्होंने अपने फेवरेट स्टार्स को पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर बप्पा की आराधना करते देखा। किसी ने परिवार संग पूजा की तो किसी ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाले मैसेज लिखे। आइए जानते हैं किस स्टार ने कैसे मनाई गणेश चतुर्थी।
ये फिल्म नहीं एक डरावना खेल हैं- हर सीन में छुपा हैं ऐसा राज, जो उड़ा देगा रातों की नींद!
बॉलीवुड सेलेब्स और उनकी गणेश चतुर्थी
• करीना कपूर खान
बेटे तैमूर और जेह के साथ गणपति की पूजा की और इंस्टाग्राम पर प्यारी तस्वीरें साझा कीं।
• सोहा अली खान
परिवार संग बप्पा की आरती में शामिल हुईं और बेटी इनाया संग खूबसूरत झलक दिखाई।
• अनन्या पांडे
आइवरी सूट पहनकर गणपति का स्वागत किया और इंस्टाग्राम पर लिखा, Welcome home my favouritestttt Bappa
• अनुपम खेर

