Diljit Dosanjh Sardar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की जिस फिल्म ‘सरदार जी 3’ ने भारत में विवाद खड़ा कर रखा है वही फिल्म अब विदेशों में जमकर कमाई करती नजर आ रही है। भारत में भले ही फिल्म रिलीज ना हुई हो, लेकिन विदेशों में यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। खास तौर पर पाकिस्तान और सऊदी अरब में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने सिर्फ दो दिन में 11.03 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। दिलजीत दोसांझ ने खुद इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इसका कलेक्शन फैंस संग शेयर किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म ने पहले दिन 4.32 करोड़ और दूसरे दिन 6.71 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह कमाई सिर्फ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई है, इसमें भारत का कोई योगदान शामिल नहीं है।
पाकिस्तानी प्रेम में डूबे दिलजीत
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को लेकर भारत में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विरोध हुआ, जिस कारण यह यहां रिलीज नहीं हो सकी। लेकिन विदेशों में दर्शकों ने दिल खोलकर फिल्म का स्वागत किया। दिलजीत ने पाकिस्तान के एक थिएटर का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें ऑडियंस फिल्म के एक सीन पर जोरदार प्रतिक्रिया देती नजर आ रही है। यही नहीं, उस वीडियो में हानिया आमिर भी स्क्रीन पर दिखाई दे रही हैं। इससे साफ दिख रहा है कि, दिलजीत को पाकिस्तान से भरपूर प्यार मिल रहा है, और फिल्म वहां अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
दिलजीत ने खुद को ग्लोबल स्टार के तौर पर दिखाया
दिलजीत दोसांझ ने GQ मैगजीन का एक वीडियो भी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया, जिसमें उन्हें ग्लोबल स्टार के तौर पर दिखाया गया है। उन्होंने मैगजीन के पन्ने पलटते हुए खुद को बार-बार ग्लोबल कहा, जो उनके ट्रोलर्स के लिए एक जवाब माना जा रहा है। भारत में रिलीज ना होने के बावजूद दिलजीत की फिल्म की धमाकेदार शुरुआत हुई है, जिससे पता चल रहा है कि उनके भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छे-खासे फैंस हैं।

