Diljit Dosanjh Controversy: दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘सरदारजी 3’ के रिलीज होने पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बवाल मचा हुआ है। वहीँ इस फिल्म का ट्रेलर 22 जून को रिलीज होने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है, वहीँ इस फिल्म में दिलजीत दोसांज पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के साथ दिखे हैं। बस इसी बात पर अच्छा खासा विवाद छिड़ गया। वहीँ इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार को कास्ट करने की वजह से एक्टर-सिंगर को सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ा। वहीँ इसके बाद भी दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसने इस विवाद में चिंगारी लगाने का काम किया।
दिलजीत की इस बात पर छिड़ा विवाद
इस दौरान दिलजीत ने साफ तौर पर कहा कि, ‘अगर वो खिलाफ हैं… तो रहने दो, जिंदगी काफी नहीं है। अगर वो खिलाफ हैं… तो रहने दो, जिंदगी काफी नहीं है। ये सब दुआ है, ये आसमान नहीं है। अगर वो खिलाफ हैं… तो रहने दो, जिंदगी काफी नहीं है। ये सब दुआ है, ये आसमान नहीं है। सबका खून मिला है इस मिट्टी में, हिंदुस्तान किसी के बाप की जागीर नहीं है।
सिंगर की शायरी पर भड़के अभिजीत
जब से दिलजीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब से ही हिन्दुस्तानियों में अलग ही आक्रोश देखने को मिला। जिसके बाद गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने ‘भारत किसी के बाप का नहीं है’ वाली टिप्पणी पर हैरान कर देने वाला जवाब दिया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलजीत वाले वीडियो के साथ अपना क्लिप भी जोड़ा, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं, ‘हिंदुस्तान हमारे बाप का है…हिंदुस्तान हमारे बाप के बाप के पूर्वजों का है।’ पोस्ट के अंत में भट्टाचार्य की एक तस्वीर है जिसमें वह हाथ में तिरंगा थामे हुए हैं और बैकग्राउंड में ‘सारे जहां से अच्छा’ गाना बज रहा है। गायक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हिंदुस्तान हमारे बाप का है।’