Maalik Box Office Collection: राज कुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘मालिक’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। यह फिल्म लोगों के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पा रही है। हालांकि ओपनिंग वीकेंड में इस फिल्म ने बेहतरीन कलेक्शन किया था। लेकिन फिर यह लगातार पिछड़ती चली गई। फिल्म की पेस नॉर्मल से ठीक-ठाक है, जो फिल्म के बजट को देखते हुए काफी निराशाजनक साबित हो रहा है। आईए जानते हैं ‘मालिक’ ने रिलीज के 6ठें दिन कितना कलेक्शन किया है?
‘मालिक’ का छठे दिन का कलेक्शन
‘मालिक’ में एक्शन भरपूर देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में राजकुमार राव बंदूक हाथ में उठाए गैंगस्टर के लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म नें तीन दिनों के ओपनिंग वीकेंड पर 14.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने अब तक1.75 करोड़ का नेट कारोबार किया। जिसके बाद फिल्म को पिछड़ता देख मेकर्स ने टिकट पर डिसकाउंट भी दे दिया। मेकर्स को उम्मीद थी कि फिल्म मंगलवार, को अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी। लेकिन फिल्म ने 20% की बढ़ोतरी के साथ, केवल 2.1 करोड़ कमाए। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, मालिक ने छठे दिन बुधवार को 1.60 करोड़ की कमाई की है। यानी 6 दिनों का कुल कलेक्शन अब 19.70 करोड़ रुपये हो गया है।
क्या फ्लोप साबित होगी ‘मालिक’?
गौरतलब है कि ‘स्त्री 2’ के बाद राजकुमार राव भारतीय बॉक्स ऑफिस के सबसे बैंकेबल स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे। इसके बाद ‘विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो’ आई इस फिल्म को भी अच्छी सफलता हासिल हुई। पिछले 11 महीनों में लगातार तीन सफल फ़िल्में राजकुमार राव ने बॉलीवुड को दी है। लेकिन मौजूदा परफॉर्मेंस को देखते हुए इसके हिट होने की संभावना लगातार कम होती जा रही है।

