मां जरीन खान के अंतिम संस्कार से पहले बेटे Zayed Khan ने की थी हिंदू रीति-रिवाज वाली शादी, पत्नी मलाइका संग लिए थे सात फेरे

Zayed Khan and Malaika Parekh Wedding: जरीन खान का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से हुआ है. लेकिन, खान फैमिली में ऐसा पहली बार नहीं हुआ. संजय और जरीन के बेटे जायद खान हिंदू रीति-रिवाजों वाली शादी भी कर चुके हैं.

Published by Prachi Tandon

Zayed Khan Hindu Marriage: संजय खान की पत्नी और जायद-सुजैन खान की मां जरीन खान का मुंबई में 81 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था. जरीन खान की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाजों से किया जाए, क्योंकि संजय खान से शादी के बाद उन्होंने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया था. यही वजह थी कि पति मुस्लिम होने के बाद भी जरीन खान का हिंदू रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. लेकिन, खान फैमिली में यह पहली बार नहीं हुआ है. जी हां, सालों पहले जरीन के अंतिम संस्कार से पहले जायद ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी. 

जायद खान ने पत्नी मलाइका के साथ लिए थे सात फेरे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जायद खान ने अपनी पत्नी मलाइका पारेख और उनके परिवार की इच्छा को पूरा करने के लिए हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी. कहा जाता है कि जायद खान और मलाइका पारेख की शादी काफी इंटीमेट फंक्शन था. लैविश और ग्रैंड वेडिंग सेपहले जायद और मलाइका ने गोवा के ताज विलेज में प्राइवेट हिंदी वेडिंग सेरेमनी की थी. जहां परिवार, करीबी दोस्त और पंडित जी शामिल हुए थे. हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के बाद जायद खान और मलाइका पारेख ने मुस्लिम रिवाजों के साथ निकाह भी किया था. कपल के निकाह में लगभग 2 हजार लोगों की गेस्ट लिस्ट थी. 

ये भी पढ़ें: बेटे के हाथ में मटकी, माथे पर तिलक…जरीन खान के अंतिम संस्कार का नजारा देख उठे सवाल

Related Post

जायद खान ने सीक्रेट रखी थी हिंदू वेडिंग!

जायद खान और मलाइका पारेख ने अपनी हिंदू वेडिंग को लंबे समय तक प्राइवेट रखा था. फिर एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान हिंदू वेडिंग पर बात की थी और कहा था वह एक खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग थी. जायद ने याद करते हुए बताया था कि बहुत प्यार से उसने पंडित और फेरों का इंतजाम किया था और हमने गोवा के ताज विलेज में निकाह से पहले शादी की थी. हमने सात फेरे लिए थे और हम अपनी शादी के दिन को याद रखना चाहते थे, साथ ही मस्ती करना चाहते थे… 

ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान का शाहरुख खान’ है यह एक्टर, 1380 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ…पॉपुलैरिटी में फवाद-माहिरा भी हैं पानी-कम 

Prachi Tandon
Published by Prachi Tandon

Recent Posts

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026