Who is Ayub khan : फिल्मी दुनिया में कुछ नाम ऐसे होते हैं जो हमेशा याद रहते हैं. दिलीप कुमार उन्हीं में से एक थे उनकी अदाकारी, आवाज और सादगी ने उन्हें अमर बना दिया. लेकिन उनके परिवार के हर सदस्य को वैसी सफलता नहीं मिल सकी. आज बात उस शख्स की, जिसने फिल्मों और टीवी दोनों में अपनी पहचान बनाने की कोशिश की, मगर जिंदगी ने उसे कई मोड़ दिखाए ये कहानी है अयूब खान की.
अयूब खान का जन्म एक फिल्मी घराने में हुआ था. उनके पिता नासिर खान दिलीप कुमार के भाई थे और मां बेगम पारा अपने दौर की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं. ऐसे माहौल में पले-बढ़े अयूब खान ने भी एक्टिंग की राह चुनी. उन्होंने 1980 के दशक के अंत में अपना करियर शुरू किया और 1992 में फिल्म ‘माशूक’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा.
इससे पहले वे बी.आर. चोपड़ा के फेमस टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में भी नजर आ चुके थे. 1997 में जब उन्होंने ‘मृत्युदंड’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया, तो उनके एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. ऐसा लगा कि अब अयूब खान फिल्मों में लंबी पारी खेलेंगे, लेकिन किस्मत ने कुछ और लिखा था. धीरे-धीरे उन्हें छोटे रोल मिलने लगे और उनका फिल्मी करियर ठहर सा गया.
टीवी की दुनिया में पहचान
फिल्मों से दूरी बनने के बाद अयूब खान ने टीवी की ओर रुख किया. छोटे पर्दे पर उन्होंने कई चर्चित शो में काम किया, जैसे ‘उतरन’, ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’, ‘तेरे इश्क में घायल’ और ‘नीरजा – एक नई पहचान’. उनके अभिनय ने दर्शकों का ध्यान खींचा.
हालांकि काम की रफ्तार कम होने लगी. साल 2021 में अयूब खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें काम न मिलने की वजह से आर्थिक मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं. उन्होंने कहा था कि अगर जल्दी काम नहीं मिला, तो उन्हें “भीख मांगनी पड़ सकती है” – ये बयान उस समय काफी चर्चा में रहा.
निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव
अयूब खान की निजी जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही. उन्होंने दो शादियां कीं, लेकिन दोनों रिश्ते टिक नहीं पाए. पहली शादी उन्होंने अपनी ही कजिन मायसा (मारिसा) से 1992 में की थी, लेकिन 11 साल बाद यह रिश्ता टूट गया.
इससे पहले कॉलेज के दिनों में उन्हें निहारिका से प्यार हुआ था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन निहारिका पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गईं और दोनों अलग हो गए. बाद में निहारिका की शादी भी टूट गई और वे फिर से अयूब के करीब आईं. दोनों ने शादी की, मगर व्यस्त जीवन के कारण 2016 में यह रिश्ता भी खत्म हो गया.
अयूब खान अब भी टीवी और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करते नजर आते हैं. कभी वे दिलीप कुमार के परिवार की चमक का हिस्सा थे, आज संघर्ष उनकी पहचान बन गया है. फिर भी, उनके अभिनय का सफर इस बात का प्रमाण है कि सिनेमा की दुनिया में टिके रहना भी एक बड़ी कामयाबी है.