Tere Naam 2: सलमान की आइकॉनिक पिक्चर और नडीयाडवाला का मास्टर प्लान! क्या पर्दे पर फिर लौटेगी क्लासिक कल्ट?

Salman Khan Tere Naam: खबरों की मानें तो साजिद नडीयाडवाला 'तेरे नाम' का सीक्वल लेकर आ रहे हैं. जिसमें सलमान खान एक बार फिर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यहां जानें, स्क्रिप्ट, बजट और राइट्स की पूरी डीटेल्स.

Published by Shraddha Pandey

Salman Khan Tere Naam 2: 2003 की रोमांटिक हिट तेरे नाम (Tere Naam) को आज भी याद किया जाता है. 2020 में फिल्ममेकर सतीश कौशिक (Satish kaushik) ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने का आइडिया सुझाया था. अब ट्रेड सर्कल्स में खबर है कि प्रोड्यूसर साजिद नडीयाडवाला (Sajid Nadiadwala) इस फ्रेंचाइज़ी के राइट्स सनिल मंचंडा और मुकेश तालरेजा से हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

सबकी निगाहें सलमान खान (Salman Khan) पर हैं, जो पहली फिल्म में लीड थे. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक ऑफर नहीं गया है. सूत्रों के मुताबिक, “सलमान ने इस प्रोजेक्ट के बारे में सुना है, लेकिन वे किसी चीज को बिना स्पष्ट स्क्रिप्ट, बजट और राइट्स के हां नहीं कहते. वे तभी कमिट करेंगे जब सब कुछ क्लियर होगा.”

नडीयाडवाला चाहते हैं कि वे इस IP के मालिक रहें ताकि उन्हें क्रिएटिव फ्रीडम मिले. सीक्वल को लीगेसी रिवाइवल की तरह पेश करने की योजना है. यानी पुरानी यादों की मिठास और नए जमाने की ताजगी का सही मेल. जिसे दर्शक शायद अच्छे से कनेक्ट कर पाएंगे.

नए अवतार में दिखेंगे सितारे?

Related Post

रिपोर्ट्स के अनुसार, नए किरदारों की लीड जोड़ी इस पर निर्भर करेगी कि सलमान अपने पुराने किरदार में लौटते हैं या किसी नए अवतार में दिखेंगे. “कानूनी और वित्तीय पैकेजिंग पूरी होने के बाद सलमान को लॉक किया जाएगा और उसके बाद निर्देशक की घोषणा होगी. फिलहाल टेंटेटिव स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.”

तेरे नाम का वर्ल्डवाइड बजट

मूल फिल्म तेरे नाम ने 2003 में लगभग 24.54 करोड़ का वैश्विक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. आज भी यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे यादगार रोमांटिक फिल्मों में गिनी जाती है. फैंस और ट्रेड सर्कल्स अब इंतजार में हैं, क्या यह सीक्वल पुरानी यादों की जादू और नई स्टाइल को जोड़ पाएगा? और क्या सलमान की वापसी इसे और भी स्पेशल बना देगी?

Shraddha Pandey
Published by Shraddha Pandey

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026