राम बनने के लिए रणबीर ने छोड़ा नॉनवेज, ‘लक्ष्मण’ ने किए ‘रामायण’ से जुड़े कई बड़े खुलासे

नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे रवि दुबे ने बताया कि रणबीर कपूर ने भगवान राम के रोल के लिए कितना त्याग किया.

Published by Kavita Rajput

एक्टर रवि दुबे (Ravie Dubey) ने नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ में काम करने के दौरान हुए अपने अनुभव साझा किए हैं. रवि इस मल्टी स्टारर फिल्म में लक्ष्मण का रोल निभा रहे हैं. वहीं, फिल्म में भगवान राम के लीड रोल में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)  नजर आएंगे. रवि ने बताया कि इस फिल्म में काम करना एक तरह से यज्ञ में बैठने जैसा था. रवि के अनुसार, फिल्म के लिए सभी ने बहुत मेहनत की थी खासकर रणबीर ने बहुत त्याग किया है. 

रोल जस्टीफाई करने के लिए खुद को बदला 

रवि ने कहा, ‘लक्षमण के रोल ने मुझे बदलकर रख दिया है, रोल को जस्टीफाई करने के लिए मुझे खुद को बदलना पड़ा क्योंकि ऑडियंस को ये अच्छी तरह समझ आता है कि आप सच में किरदार को जी रहे हैं या सिर्फ एक्टिंग कर रहे हैं. इस रोल के लिए मैंने अपना पूरा रुटीन बदला, सिर्फ मैंने ही नहीं आप रणबीर को देख लीजिये उन्होंने अपने रोल में परफेक्शन लाने के लिए बहुत त्याग किया है. हम सबने, जो कुछ भी हमारे बस में था वो किया ताकि इन कैरेक्टर्स को पूरी ईमानदारी से निभा पाएं. 

Related Post

राम के किरदार के लिए रणबीर ने छोड़ा नॉनवेज  

इसी साल सितंबर में ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आई थीं कि फिल्म रामायण में राम का लीड रोल निभा रहे रणबीर ने नॉनवेज खाना और शराब पीना बंद कर दिया था. रणबीर ने इस दौरान सात्विक डाइट फॉलो की थी और वे ध्यान भी लगाते थे ताकि राम के कैरेक्टर को ठीक से निभाने के लिए उन्हें अध्यात्मिक ऊर्जा मिले. आपो बता दें कि रामायण में केजीएफ स्टार यश रावण के रोल में नजर आएंगे. वहीं साई पल्लवी फिल्म में सीता के किरदार में दिखाई देंगीं.  फिल्म की स्टार कास्ट में सनी देओल हनुमान जी के रोल में नजर आएंगे. वहीं, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह मंदोदरी और सूर्पनखा के किरदार में दिखाई देंगी.

Kavita Rajput

Recent Posts

कौन हैं हांडे एर्सेल? जिन्होंने शाहरुख खान को बताया ‘अंकल’; सोशल मीडिया पर मच गई सनसनी

Hande Ercel on Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया यूज़र्स ने तुरंत क्लिप को उठाया, जिसमें…

January 20, 2026