Ranbir Kapoor Love and War Release Postponed: बॉलीवुड के सुपरस्टारों में भले ही रणबीर कपूर की गिनती होने लगी है, लेकिन वह अभी भी साउथ के सुपरस्टार्स से टक्कर नहीं ले पा रहे हैं. रणबीर कपूर ने यश से टकराने से पहले ही हार मान ली है और बॉक्स ऑफिस क्लैश को टाल दिया है. जी हां, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल स्टारर फिल्म लव एंड वॉर पहले अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन, साउथ सुपरस्टार यश की टॉक्सिक की रिलीज डेट के कन्फर्म होते ही रणबीर कपूर की लव एंड वॉर टाल दी गई है.
यश की टॉक्सिक से घबराए रणबीर कपूर?
सुपरस्टार यश की मच हाइप्ड फिल्म टॉक्सिक की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है. यश के फैंस एक लंबे समय से टॉक्सिक का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए मेकर्स ने फैसला लिया है कि वह टॉक्सिक अगले साल यानी 2026 मार्च में रिलीज करेंगे. वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो संजय लीला भंसाली डायरेक्टेड मल्टीस्टारर लव एंड वार भी मार्च 2026 में रिलीज होने वाली थे, लेकिन अब इसकी रिलीज को बिना किसी कंफर्म डेट के आगे बढ़ा दिया है.
क्यों आगे खिसकाई गई लव एंड वॉर की रिलीज?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, लव एंड वॉर की शूटिंग शेड्यूल टाइमिंग से काफी पीछे चल रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रणबीर, विक्की और आलिया की फिल्म की अभी भी 75 दिनों की शूटिंग बाकी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि मार्च तक फिल्म की शूटिंग का पूरा होना और पोस्ट प्रोडक्शन का काम खत्म होना मुश्किल है. ऐसे में फिल्म को 2026 की गर्मियों तक खिसकाया जा सकता है. हालांकि, संजय लीला भंसाली या उनके प्रोडक्शन की तरफ से इसपर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: आज ‘राम’ कल ‘रावण’, ‘रामायण ‘में Ranbir Kapoor के भगवान राम बनने पर सद्गुरु ने कही ऐसी बात
रिपोर्ट के मुताबिक, यश और रणबीर कपूर की फिल्मों का क्लैश कोई मायने नहीं रखता था. ऐसे में यह छिपी हुई एक ब्लेसिंग है. इतना ही नहीं, कहा तो यह भी जा रहा है कि रणबीर कपूर और भंसाली जल्द ही लव एंड वॉर की नई रिलीज डेट पर फैसला लेंगे और ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे.
कब रिलीज होगी यश की टॉक्सिक?
सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में यह फिल्म ईद के आस-पास रिलीज हो सकती है और अगले साल की ईद सलमान या शाहरुख खान नहीं, बल्कि यश के नाम हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Camera से पहले मैनर्स ऑन करो…प्रेग्नेंट Katrina Kaif के घर घुसे ‘कैमरा’! प्राइवेट फोटोज लीक पर भड़के फैंस

