Parveen Babi Death: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस की जिंदगी काफी दुःख और विवादों से भरी रही. इनमें से एक एक्ट्रेस परवीन बाबी (Parveen Babi) भी थीं. परवीन ने अपनी लाइफ में काफी बुरा समय तब देखा जब वह सिजोफ्रेनिया नाम की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गईं और अपनी जान तक गवां बैठीं. उन्हें गुजरे सालों बीत गए लेकिन फिर भी उनकी दर्दनाक जिंदगी के बारे में आज भी चर्चा होती रहती है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस पूजा बेदी ने परवीन की लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं. बता दें कि पूजा बेदी के पिता कबीर बेदी लंबे समय तक परवीन के साथ रिलेशनशिप में थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था.
बहुत बदल गई थीं परवीन: पूजा बेदी
पूजा ने बताया कि परवीन उनकी लाइफ का काफी समय तक हिस्सा थीं क्योंकि उनके पिता कबीर बेदी कभी उन्हें डेट करते थे. परवीन उनसे मिलती जुलती थीं लेकिन बीमारी के बाद वह काफी बदल गई थीं. पूजा ने कहा, मुझे याद है कि विदेश से इलाज के बाद एक बार वो वापस इंडिया आई थीं. तब सब कह रहे थे कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है. मैं उनसे उनके घर जाकर मिली. उन्होंने दरवाजा खोला और वो काफी बदली हुई सी दिख रही थीं. उनका वजन काफी बढ़ गया था. उनके बाल काफी बिखरे-बिखरे और खराब दिख रहे थे.
सिर्फ अंडे खाती थीं परवीन: पूजा
पूजा ने आगे कहा, परवीन ने मुझसे अच्छे से बात की. उन्होंने मुझे गले लगाया और घर के अंदर आने के लिए कहा, हम बैठे और ढेर सारी बातें की, सब कुछ बेहद नॉर्मल था. अचानक से उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझे कुछ खाना नहीं खिला सकती हैं क्योंकि वो सिर्फ अंडे खाती हैं. मैंने उनसे पूछा कि आप सिर्फ अंडे क्यों खा रही हैं तो उन्होंने कहा क्योंकि यही एक चीज़ है जिसमें वो लोग कुछ मिला नहीं सकते या छेड़छाड़ नहीं कर सकते. मैंने पूछा कौन लोग? तो उन्होंने कहा, द सीक्रेट सर्विस, और FBI. पूजा ने ये भी बताया कि परवीन को लगता था कि कोई उनके मेकअप में मिलावट करता है इसलिए उन्होंने मार्केट से मेकअप खरीदना बंद कर दिया था.
पूजा बोलीं, उनकी बातें सुनकर मैं समझ गई कि कुछ है जो कि बेहद गलत है, मैं उनके लिए काफी चिंतित और परेशान हो गई थीं. बता दें कि परवीन बाबी की 20 जनवरी 2005 को डेथ हो गई थी. उनकी लाश तीन दिन तक उनके घर में सड़ती हुई मिली थी.

