विद्या बालन: एक ‘मनहूस’ टैग से नेशनल अवार्ड तक का सफर और 5 अनसुने तथ्य, पढ़कर हैरान हो जाएंगे आप

विद्या बालन (Vidya Balan) आज भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) का एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने महिला प्रधान फिल्मों (Female Leads Film) की परिभाषा पूरी तरह से बदल दी है. लेकिन इस सफलता के पीछे संघर्ष (Struggles) और कुछ ऐसे रोचक तथ्य (Interesting Facts) हैं, जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे.

Published by DARSHNA DEEP

5 Lesser Known Facts About Vidya Balan That Might Surprise:  हिंदी सिनेमा की सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक विद्या बालन को आखिर कौन नहीं जानता होगा. विद्या बालन का जीवन रिजेक्शन और संघर्षों से भरा रहा है.जहां, टीवी शो ‘हम पांच’ से शुरुआत करने वाली विद्या को शुरुआती दौर में ‘अशुभ’ मानकर कई फिल्मों से निकाला गया. इतना कुछ होने के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी है. 90 से ज्यादा विज्ञापन और कई भाषाओं के ज्ञान के साथ उन्होंने खुद को बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में एक स्थापित किया है. 

1. 19 साल की उम्र में निभाया ‘मां’ का किरदार

अभिनेत्री विद्या बालन का सफर दिखने में जितना आसान लगता है उतना है नहीं. केवल 19 साल की उम्र में उन्होंने एक विज्ञापन के लिए 8 साल के बच्चे की मां का किरदार निभाया था. यह उनके अभिनय के प्रति समर्पण को दर्शाता है. 

2. कभी मिला था ‘मनहूस’ (Jinx) होने का टैग

फिल्मी दुनिया में आने से पहले विद्या को भारी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. उन्हें मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के साथ फिल्म ‘चक्रम’ के लिए साइन किया गया था, लेकिन फिल्म किसी कारण की वजह से बंद कर दी गई थी. इसके बाद उन्हें 12 फिल्मों से हमेशा के लिए बाहर कर दिया गया था. इतना ही नहीं यहां तक की दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें ‘मनहूस’ कहा जाने लगा था.

3. ‘हम पांच’ की चश्मिश राधिका

आप में से बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि विद्या ने अपने अभिनय की शुरुआत फिल्मों से नहीं बल्कि टीवी से की थी. साल 1995 में एकता कपूर के मशहूर शो ‘हम पांच’ में उन्होंने चश्मा पहनने वाली सीधी-सादी लड़की ‘राधिका’ का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार को घर-घर में लोगों ने जमकर पसंद भी किया था. 

Related Post

4. भाषाओं की जादूगर हैं विद्या बालन

विद्या बालन केवल अभिनय में ही नहीं, बल्कि भाषाओं में भी माहिर हैं. तमिल, मलयालम, हिंदी, अंग्रेजी, मराठी और बंगाली भाषाओं पर उन्हें काफी अच्छी पकड़ है. इसके अलावा ‘परिणीता’ (उनकी पहली हिंदी फिल्म) के दौरान बहुत से लोगों को लगा था कि वे मूल रूप से बंगाली हैं, क्योंकि उनका हाव-भाव एकदम वैसा ही था, जिसकी वजह से लोगों को लगा कि, विद्या मुख्य रूप से बंगाल की रहने वालीं हैं. 

5. पहली सैलरी थी केवल 500 रुपये

आज करोड़ों की फीस लेने वाली विद्या बालन की पहली कमाई बहुत मामूली थी. उन्हें एक स्टेट टूरिज्म कैंपेन के विज्ञापन में एक पेड़ के पास खड़े होकर पोज देने के लिए केवल 500 रुपये मिले थे. 

DARSHNA DEEP

Recent Posts

Ikkis: UA 13+ सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ हुई ‘इक्कीस’, जानिए फिल्म में CBFC ने कौन-कौन से बदलाव कराए?

Ikkis Film Released: मैडॉक फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म पहले क्रिसमस पर रिलीज़…

January 2, 2026

AI Tech In 2025: डीपसीक से लेकर गिबली आर्ट तक, 2025 की 5 तकनीकी सफलताएं जिन्होंने बदला AI का चेहरा

ai breakthroughs 2025: 2025 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए एक निर्णायक साल के तौर…

January 1, 2026

सेव-टमाटर की चटपटी सब्जी! इस रेसिपी से बनाएंगे तो बनेगी एकदम कुरकुरी और टैंगी

Sev Tamatar: सेव टमाटर की सब्ज़ी गुजरात और मध्य प्रदेश में बहुत पॉपुलर डिश है.…

January 1, 2026