पाकिस्तानी एक्ट्रेस जिसपर लट्टू था Dawood Ibrahim! फिल्म में नहीं लिया तो प्रोड्यूसर की कर दी हत्या

बताते हैं कि डॉन अनीता पर इस कदर लट्टू था कि वो उन्हें फिल्मों में लेने के लिए लगातार प्रोड्यूसर, डायरेक्टर पर प्रेशर डालता रहता था.

Published by Kavita Rajput

बॉलीवुड में एक दौर ऐसा भी आया था जब अंडरवर्ल्ड तय करता था कि फिल्में कैसे बनाना है. कौन हीरो होगा और कौन हीरोइन, यह था 80-90 का वो समय जब दाऊद इब्राहिम की D कंपनी का खौफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री के सिर चढ़कर बोलता था. ठीक इसी समय में बॉलीवुड में एंट्री होती है पाकिस्तानी मूल की एक एक्ट्रेस अनीता अयूब (Anita Ayub) की जो बेहद कम समय में सबकी नजरों में छा जाती हैं लेकिन जल्द ही कुछ ऐसा होता है जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं  की थी. आइये जानते हैं अनीता की क्राइम, थ्रिल और ग्लैमर से जुडी सनसनीखेज कहानी….

दाऊद का आ गया था अनीता पर दिल 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनीता का जन्म कराची पाकिस्तान में हुआ था. एक्टिंग का सपना लिए वे पाकिस्तान से भारत आ गईं और यहां उन्होंने रोशन तनेजा के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग की बारीकियां सीखीं. इसके बाद कुछ दिनों तक अनीता ने मॉडलिंग की, इस दौरान उन्हें देव साहब ने अपनी फिल्म ‘प्यार का तराना’ (1993) से बॉलीवुड में लॉन्च कर दिया. इसके बाद अनीता कुछ और फिल्मो में नजर आईं लेकिन इसी बीच अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की नजर उनपर पड़ी. इसके बाद शुरू हुआ असली खेल.

Related Post

फिल्मों में लेने के लिए डालने लगे प्रेशर 
बताते हैं कि डॉन अनीता पर इस कदर लट्टू था कि वो उन्हें फिल्मों में लेने के लिए लगातार प्रोड्यूसर, डायरेक्टर पर प्रेशर डालता रहता था. इसी क्रम में उसने प्रोड्यूसर जावेद सिद्दीकी पर प्रेशर डाला लेकिन उन्होंने अनीता को फिल्म में लेने से मना कर दिया. नतीजा ये हुए कि जावेद की ह्त्या कर दी गई. ये बात पूरी इंडस्ट्री में फ़ैल गई, जिसके बाद सबने अनीता से किनारा कर लिया उन्हें काम मिलना बंद हो गया. 

भारत छोड़ विदेश जा बसीं अनीता 
इस घटना के बाद अनीता ने भारत छोड़ दिया और एक इंडियन बिज़नेसमैन से शादी करके विदेश सैटल हो गईं, हालांकि ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली जिसके बाद अनिता वापस पाकिस्तान आ गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में अनीता ने दोबारा शादी की लेकिन अब वे कहां और किस हाल में हैं इसकी जानकारी नहीं है.

Kavita Rajput

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026