Box Office Collection: पहले ही दिन ‘बॉर्डर 2’ ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, ‘धुरंधर’ को दी धोबी पछाड़; जानें कितनी रही कमाई?

Border 2 Box Office vs Dhurandhar 1st Day: बॉर्डर 2 ने सिनेमाघरों में ज़बरदस्त शुरुआत की है. सनी देओल और दूसरे स्टार्स की इस वॉर ड्रामा ने अपने पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड डालें. फिल्म ने भारत में ज़बरदस्त शुरुआत की.

Published by Preeti Rajput

Border 2 Box Office vs Dhurandhar 1st Day: वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस फिल्म को देखने के लिए देश भर से भारी भीड़ सिनेमाघरों में पहुंची. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है, जो हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

बॉर्डर 2 की पहले दिन की कमाई

ट्रेड ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म के मुताबिक बॉर्डर 2 की रिलीज से पहले ही फिल्मी की नींव काफी मज़बूत थी. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने लगभग 17 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की थी. पहले दिन, इस फिल्म ने कथित तौर पर भारत में लगभग 30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जो रिलीज़ से पहले की उम्मीदों से कहीं ज़्यादा था. इंडस्ट्री के अनुमानों ने शुरू में ओपनिंग को 20 करोड़ रुपये की रेंज में रखा था, लेकिन फिल्म उन अनुमानों से काफी आगे निकल गई. पहले दिन का अनुमानित ग्रॉस कलेक्शन लगभग 35 करोड़ रुपये है.

Related Post

धुरंधर को छोड़ा पीछे

 बॉर्डर 2 ने पहले दिन की कमाई के मामले में सुपरहिट फिल्म धुरंधर को भी पीछे छोड़ दिया है. रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और आर माधवन स्टारर इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ का कलेक्शन किया था. बॉर्डर 2 ने अब 30 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. सनी देओल की इस फिल्म के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम माना जा रहा है. यह हफ्ता तय करेगा कि बॉर्डर 2 कितनी सफल हो पाई है. हालांकि, सनी पाजी अपनी ही फिल्म गदर 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

फिल्म से जुड़ी बातें

बता दें कि, बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है. 28 साल बाद इस फिल्म का सिक्वल रिलीज हो रहा है. फिल्म की निर्माता निधि दत्ता हैं, जो बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी हैं.

Preeti Rajput

Recent Posts

सारी हदें हुई पार, दिव्यांग कोटे के लिए युवक ने खुद ही काट लिया पैर; गर्लफ्रेंड ने मेहनत पर फेरा पानी!

Uttar-Pradesh Varanasi News: जौनपुर में नीट अभ्यर्थी सूरज भास्कर ने 2026 में एमबीबीएस में एंट्री…

January 24, 2026

4 राउंड फायरिंग…रिहायशी इमारत को बनाया निशाना, अब पुलिस के सवालों का दे रहे जवाब; आखिर कौन है कमाल आर खान?

Kamaal R Khan Arrest: एक्टर-सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूएंसर कमाल आर खान अपने विवादित बयानों के लिए…

January 24, 2026

Kamal Associates के साथ Dwarka Mor में अपना Dream 2BHK, 3BHK या 4BHK फ्लैट पाएं

द्वारका (गुजरात) [भारत], 22 जनवरी: Dwarka Mor, दिल्ली का एक प्रमुख रियल एस्टेट हब बन…

January 24, 2026