Best Love Story Films: बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्मों में प्यार सिर्फ एक इमोशन नहीं, बल्कि एक जादू है। यहां लव स्टोरीज में सिर्फ दो किरदार नहीं होते, बल्कि पूरा परिवार, समाज और संस्कृति भी कहानी का हिस्सा बनते हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड की कई क्लासिक प्रेम कहानियां (Bollywood Classic Lov Stories) आज भी दर्शकों के दिल में धड़कती हैं। वहीं, हॉलीवुड (Hollywood) अपनी तकनीक और स्टोरी टेलिंग में चाहे कितना भी आगे क्यों न हो, लेकिन भारतीय संस्कृति से रची-बसी इन कहानियों का जादू वह कभी दोहरा नहीं सकता।
आइए जानते हैं वो 8 बॉलीवुड लव स्टोरीज जिन्हें कोई हॉलीवुड फिल्म कॉपी नहीं कर सकती
1. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)
राज और सिमरन की यह कहानी सिर्फ प्रेम नहीं बल्कि भारतीय पारिवारिक मूल्यों की गहराई भी दिखाती है। फिल्म में शाहरुख और काजोल की नटखट लव स्टोरी को लोग कभी भूल नहीं सकते।
2. देवदास (Devdas)
सरहद के पार पनपा यह प्यार वफादारी और बलिदान का प्रतीक है, जिसे हॉलीवुड आसानी से नहीं समझ सकता। इस फिल्म में शाहरुख और प्रीति जिन्होंने वीर और जारा का किरदार अदा किया, वो देख किसी की भी आंखें नम हो जाएं।
4. मुगल-ए-आज़म (Mughal-e-Azam)
सलीम और अनारकली की ऐतिहासिक प्रेम कहानी, जो शाही अंदाज और भावनाओं से भरपूर है, इसे कोई भूल नहीं सकता। इस फिल्म और इसके किरदार सिनेमा में एवरग्रीन हैं। इसको हॉलीवुड कभी ना ही समझ सकता है ना ही रीक्रिएट कर सकता है।
5. कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham)
बनारस की गलियों में बसी एकतरफा मोहब्बत और बलिदान की मार्मिक दास्तान, इस फिल्म में बखूबी दिखाई गई है।
7. गोलियों की रासलीला राम-लीला (RamLeela)
सलमान और ऐश्वर्या ने इस फिल्म में जिस प्रेम कहानी को परदे पर उतारा है, वो भले ही अधूरी रही लेकिन दर्शकों के दिलों में वो आज भी पूरी तरह धड़कती है। इस फिल्म की कहानी को लोग कभी भूल नहीं सकते।

