कभी लॉन्च किया, आज छोड़ा साथ! फराह खान ने दीपिका को किया अनफॉलो रिश्ते में लगी आग, पति भी आए चपेट में

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के लिए हालात काफी खराब होते नजर आ रहे हैं. अभी तक तो बस निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से एक्ट्रेस का विवाद चल रहा था लेकिन अब जिन्होंने उन्हें लांच किया उनसे भी विवाद की आग तेज हो गई.

Published by sanskritij jaipuria

बॉलीवुड एक बार फिर उसी बहस में आ गया है, जहां पर पहले महिलाओं के मां बनने पर तरह-तरह की बातें होती थी, उनके करियर को लेकर लोग बात करते थे. हाल ही में निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के बीच विवाद ने इस चर्चा को और तेज कर दिया है.

दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी, दोनों ही प्रेग्नेंसी के बाद अपनी फिल्मों से बाहर कर दी गईं. कहा जा रहा है कि इन एक्ट्रेसेस को प्रोजेक्ट्स से रातोंरात रिप्लेस कर दिया गया. इससे ये सवाल उठने लगे कि क्या आज भी फिल्मों में एक्ट्रेस का मां बनना उनके करियर के लिए ‘रिस्क’ माना जाता है?

फराह खान का तंज

इस विवाद में और आग तब लगी जब फिल्ममेकर फराह खान ने अपने यूट्यूब व्लॉग में दीपिका पर इनडायरेक्टली तंज कसा. उन्होंने राधिका मदान के साथ बातचीत में कहा, “तुम्हारा 8 घंटे का शिफ्ट नहीं था, मुझे लगता है?” राधिका ने बताया कि उन्होंने 48 से 56 घंटे तक लगातार शूटिंग की है. इस पर फराह ने टिप्पणी की, “ऐसे तपके ही तो सोना बनता है.” माना जा रहा है कि फराह का ये बयान दीपिका की हालिया 8 घंटे की शूटिंग डिमांड पर कटाक्ष था.

Related Post

इंस्टाग्राम अनफॉलो का मामला

खबरों के अनुसार, इस विवाद के बाद दीपिका और फराह ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. यही नहीं, फराह ने दीपिका के पति रणवीर सिंह को भी अनफॉलो कर दिया, हालांकि रणवीर अभी भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं. ये सब दिखाता है कि दोनों के बीच रिश्तों में खटास आ चुकी है.

फराह खान ने किया लांच

ये ध्यान देने वाली बात है कि फराह खान ने ही दीपिका को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. 2007 में ‘ओम शांति ओम’ के जरिए दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद दोनों ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी साथ काम किया. लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं.

इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर से ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बॉलीवुड में एक्ट्रेस को मां बनने के बाद भी समान अवसर मिलते हैं? समय बदल चुका है, लेकिन सोच अब भी बहुत हद तक पुरानी ही लगती है.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

Dhirendra Shastri: ‘नहीं बचेगा कोई हिंदू’, RSS के सम्मेलन में ये क्या बोल गए धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहते हैं. वहीं…

January 20, 2026