Bihar Representation In Cinema: जब भी फिल्मों या वेब सीरीज में बिहार का जिक्र आता है, तो ज़्यादातर बार स्क्रीन पर बंदूक, अपहरण, माफिया और राजनीति का खून-खराबा ही नजर आता है. बॉलीवुड ने सालों से बिहार की इसी ‘क्रिमिनल इमेज’ को पर्दे पर बेचा और इसे ही एंटरटेनमेंट का पैकेज बना दिया. नतीजा यह हुआ कि एक पूरा प्रदेश अपनी असली पहचान शिक्षा, संस्कृति, साहित्य और आंदोलन से ज्यादा अपराध की कहानियों से जोड़कर देखा जाने लगा.
ऐसी ही कुछ फिल्मों की लिस्ट हम लाए हैं. बिहार की क्रिमिनल इमेज दिखाने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट पर एक नजर डालें.
1. गंगाजल (2003)
प्रकाश झा की यह फिल्म भ्रष्ट राजनीति और क्राइम पर बनी, लेकिन इसमें बिहार का रंग साफ झलकता है.
2. अपहरण (2005)
हालांकि यह एक पॉलिटिकल ड्रामा थी, मगर इसमें भी बिहार की राजनीति और अपराध का तड़का दिखाया गया.
4. गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012)
धनबाद की कहानी होते हुए भी इसे बिहार-झारखंड की क्राइम बेल्ट से जोड़ा गया और लोगों के दिमाग में ‘बिहारी माफिया’ की इमेज बैठ गई.
5. खाकी: द बिहार चैप्टर (Netflix, 2022)
7. पंचायत (Prime Video, 2020) भले ही कहानी उत्तर प्रदेश की कही जाती है, मगर दर्शकों ने इसे बिहार-यूपी क्राइम बेल्ट का चेहरा मान लिया. 9. जहानाबाद (2023)

