बॉलीवुड ने बेची बिहार की ‘क्रिमिनल इमेज’? इन फिल्मों ने बनाया मोटा पैसा

Bollywood Movies On Bihar Crime: 'गंगाजल' से लेकर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' तक, ऐसी तमाम बॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज हैं, जिसने बिहार की 'क्रिमिनल इमेज' को बार-बार दिखाकर बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर जमकर बिजनेस किया है.

Published by Shraddha Pandey

Bihar Representation In Cinema: जब भी फिल्मों या वेब सीरीज में बिहार का जिक्र आता है, तो ज़्यादातर बार स्क्रीन पर बंदूक, अपहरण, माफिया और राजनीति का खून-खराबा ही नजर आता है. बॉलीवुड ने सालों से बिहार की इसी ‘क्रिमिनल इमेज’ को पर्दे पर बेचा और इसे ही एंटरटेनमेंट का पैकेज बना दिया. नतीजा यह हुआ कि एक पूरा प्रदेश अपनी असली पहचान शिक्षा, संस्कृति, साहित्य और आंदोलन से ज्यादा अपराध की कहानियों से जोड़कर देखा जाने लगा.

ऐसी ही कुछ फिल्मों की लिस्ट हम लाए हैं. बिहार की क्रिमिनल इमेज दिखाने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट पर एक नजर डालें.

1. गंगाजल (2003)

प्रकाश झा की यह फिल्म भ्रष्ट राजनीति और क्राइम पर बनी, लेकिन इसमें बिहार का रंग साफ झलकता है.

2. अपहरण (2005)

हालांकि यह एक पॉलिटिकल ड्रामा थी, मगर इसमें भी बिहार की राजनीति और अपराध का तड़का दिखाया गया.

4. गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012)

धनबाद की कहानी होते हुए भी इसे बिहार-झारखंड की क्राइम बेल्ट से जोड़ा गया और लोगों के दिमाग में ‘बिहारी माफिया’ की इमेज बैठ गई.

5. खाकी: द बिहार चैप्टर (Netflix, 2022)

7. पंचायत (Prime Video, 2020)

भले ही कहानी उत्तर प्रदेश की कही जाती है, मगर दर्शकों ने इसे बिहार-यूपी क्राइम बेल्ट का चेहरा मान लिया.

9. जहानाबाद (2023)

Shraddha Pandey

Recent Posts

उम्र सिर्फ 9 साल, किसी ने मगरमच्छ को दी मात; कोई बना ऑपरेशन सिंदूर का ‘सिपाही’-इन नन्हे धुरंधरों को सलाम

आगरा के 9 साल के अजय राज को बहादुरी कैटेगरी में पुरस्कार मिला. उन्होंने एक…

December 26, 2025

वैभव सूर्यवंशी पर बड़ा दांव? 14 साल की उम्र में दिखा सचिन जैसा टैलेंट; BCCI अपनाएगा ‘Tendulkar Formula’!

Vaibhav Suryavanshi: बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में 190…

December 26, 2025

कौन थे रोहन कन्हाई? जिनके नाम पर सुनील गवास्कर ने रखा अपने बेटे का नाम, क्रीज पर लेटकर मारते थे शॉट

Rohan Kanhai News: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर रोहन कन्हाई ने अपनी बल्लेबाजी से दुनियाभर में…

December 26, 2025