Rajvir Jawanda: पहाड़ों से आया था ‘मौत’ का बुलावा, जानें राजवीर जवंदा का ‘वह’ शौक जिसने ले ली सिंगर-एक्टर की जान

RIP Rajvir Jawanda: एक्टिंग और सिंगिंग के साथ पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा (Punjabi Singer Rajvir Jawanda) को बाइक का भी शौक था.

Published by JP Yadav

Rajvir Jawanda: पिछले एक महीने के दौरान भारतीय ही नहीं बल्कि दुनियाभर के संगीत प्रेमियों के लिए 2 बड़ी बुरी खबरें आईं. एक ओर जहां असमिया स्टार जुबिन गर्ग की ‘मौत’ हो गई तो वहीं पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवंदा (Rajveer Jawanda) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. जुबिन गर्ग और राजवीर जवंदा में एक बात कॉमन थी कि दोनों ही कलाकारों ने समय से पहले दुनिया छोड़ी. दोनों ही कलाकारों की फैन फॉलोइंग देश के साथ-साथ दुनिया के अन्य कई देशों में भी थी. मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट के चलते घायल राजवीर जवंदा मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे और कई दिनों से मौत से जंग जारी थी, लेकिन 8 अक्टूबर को उनका निधन हो गया.

यहां पर बता दें कि  27 सितंबर, 2025 को पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का पंजाब के पंचकूला के पिंजौर में बीएमडब्ल्यू बाइक से एक्सीडेंट हुआ था. उनकी बाइक आवारा मवेशी से टकरा गई थी, जिसके बाद सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं. डॉक्टरों के मुताबिक, इलाज के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके चलते उनकी हालत और बिगड़ गई. उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.

पंजाब पुलिस की नौकरी छोड़ चुना सिंगिंग-एक्टिंग का करियर (Left Punjab Police job and chose singing and acting career)

राजवीर जवंदा को बचपन से ही पुलिस सेवा में जाने का जुनून था. वह घर-परिवार के साथ ही दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने भी पुलिस में जाने की बात करते थे. यही वजह थी कि राजवीर जवंदा ने पंजाब पुलिस में करियर बनाने के लिए ट्रेनिंग पूरी की थी, लेकिन बाद में इरादा बदल दिया. जानकारों का कहना है कि वह गायिकी और अभिनय का भी शौक रखने लगे थे, इसके चलते उन्होंने पुलिस सेवा में नहीं जाने का फैसला लिया. 

Related Post

गायिका में बचपन से थी रुचि (interested in singing since childhood)

पंजाब के लुधियाना जिले के नज़दीक गांव पोना (जगराओं) में जन्में राजवीर जवंदा की बचपन से ही संगीत में रुचि थी. खासतौर से स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह संगीत की प्रतियोगिताओं में भाग लेते थे और इनाम भी जीतते थे. दूरदर्शन की शूटिंग के दौरान उनकी गायकी की तारीफ हुई. इस दौरान उनकी उम्र काफी कम थी. यहीं से उनका संगीत के प्रति झुकाव शुरू हुआ. उनकी प्राथमिक शिक्षा जगरांव से हुई. इसके बाद उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से थिएटर और टेलीविजन में मास्टर्स किया. इसके बाद उन्होंने संगीत और अभिनय की दुनिया में करियर बनाने का फैसला लिया. 

राजनीति से जुड़ा था परिवार (Rajvir Jawanda’s mother is a leader)

लुधियाना स्थित पैतृक गांव पौना में राजवीर जवंदा (Rajvir Jawanda’s mother is a leader) के परिवार का राजनीतिक रसूख था. राजवीर जवंदा की मां परमजीत कौर राजनीति में सक्रिय है और गांव की सरपंच रह चुकी हैं. राजवीर ने ‘ज़ोर’,  ‘सरदारी’, और ‘कली जवंदे दी’ जैसे हिट गाने गाए हैं.  उन्होंने ‘जिंद जान’ और ‘काका जी’ में अभिनय भी किया है. राजवीर को बाइक चलाने का शौक था. वह सोशल मीडिया पर अक्सर पहाड़ी इलाकों में बाइक चलाने का वीडियो शेयर करते थे. 

जबरदस्त थी फैन फॉलोइंग (Rajvir Jawanda Huge fan following)

राजवीर जवंदा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते थे. उनके यूट्यूब चैनल पर 42 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ हैं. करियर की बात करें तो उन्होंने वर्ष 2014 में मुंडा लाइक मी एल्बम से संगीत में विधिवत कदम रखा. इसके बाद 2016 में कली जवंदे दी से उन्हें पहचान मिली.  एक्टिव की बात करें तो वर्ष 2018 में पंजाबी फिल्म सूबेदार जोगिंदर सिंह से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मोें में अभिनय किया और गाने गाए. 

JP Yadav

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025