Categories: मनोरंजन

मरते-मरते बचे थे “Battle of Galwan” के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया! बताया डरावना और जानलेवा किस्सा

Battle of Galwan Director Apoorva Lakhia Horrifying Story: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने शेयर किया डरावना किस्सा कहां 'मेरी जान जा सकती’

Published by chhaya sharma

Battle of Galwan Director Apoorva Lakhia Horrifying Story: बॉलिवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ इन दिनों काफी चर्चा में है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान ‘बैटल ऑफ गलवान’ के डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने आपबीती एक डरावनी घटना बताई, जिसका जिक्र अब सोशल मीडिया पर हो रहा है। 

अपूर्व लाखिया ने शेयर किया डरावना किस्सा

‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ और ‘हसीना पारकर’ जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर अपूर्व लाखिया कॉमेडियन सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में नजर आए, वहां उन्होंने बातचीत के दौरान एक पुराना और डरावना किस्सा शेयर किया और बताया ‘मेरी जान जा सकती। पुरी बात बताते हुए डायरेक्टर अपूर्व लाखिया ने कहा- एक बार जब वह स्काइडाइविंग कर रहे थे, तो उनका पैराशूट समय पर नहीं खुला, जिसकी वजह से वह वतेजी से नीचे गिरे और उनके पैर पर काफी चोट लगी। 

डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की “जा सकती थी जान”

कॉमेडियन सायरस ब्रोचा के पॉडकास्ट में आगे बात करते हुए डायरेक्टर अपूर्व ने कहा- “यह हादसा थाईलैंड में हुआ था” अपनी बात आगे बताते हुए उन्होंने कहा- “जब 14,000 या 16,000 फीट की ऊंचाई से स्काइडाइविंग करते हैं और पैराशूट खुलता है, तो नीचे उतरने से पहले एक टेस्ट होता है। पैराशूट के दोनों साइड में ‘डोंगल्स’ होते हैं, जो गाड़ी के स्टीयरिंग जैसे ही काम करते हैं। बाएं डोंगल को खींचते हैं, तो पैराशूट बाईं ओर मुड़ता और दाहिने डोंगल को खींचते हैं, तो वह दाईं ओर मुड़ता है. फिर ब्रेक खींचते हैं जिससे पैराशूट रुककर नीचे उतरता है। इंटरव्यू में आगे बात करते हुए डायरेक्टर ने कहा-  स्काइडाइविंग करते हुए जब मैंने बाएं वाला डोंगल खींचा, तो वह निकल के हाथ में ही आ गया, जिसकी वजह से मेरे पैराशूट कंट्रोल नहीं हुआ और मैं ठीक से लैंड नहीं करा सका।” अपूर्व ने कहा- लेकिन अगर मैंने सही समय पर कुछ नहीं करता या फिर घबरा जाता, तो “मेरी जान जा सकती थी”। डायरेक्टर ने बताया  हमें स्काइडाइविंग करने से पहले सिखाया जाता है कि ऐसी स्थिति में प्लान ‘बी’ का इस्तेमाल करना होता है,जिसमे पुराना पैराशूट छोड़कर अपना रिजर्व पैराशूट खोलना होता है।”

अपूर्व लाखिया ने हुए थे बुरी तरह घायल

अपूर्व लाखिया ने पॉडकास्ट में आगे बात करते हुए बताया कि प्लान ‘बी’ का यूज करना भी उनके लिए काफी बड़ी दिक्कत थी, क्योंकि पुराना पैराशूट उनके वजन के अनुसा था। उस दौरान उनका वजन 100 किलोग्राम के करीब था, और पैराशूट की ताकत 280 किलो के वजन को संभालने सकती थी। लेकिन रिजर्व पैराशूट सिर्फ 100 किलोग्राम तक ही संभाल सकता था,  जिसकी वजह से डायरेक्टर तेजी से नीचे गिरे और उन्हें पैर पर काफी ज्यादा चोट लगी।

A post shared by Apoorva Lakhia (@lakhiaapoorva)

सच्ची घटना पर आधारित है सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’

बता दें कि इस समय अपूर्व लाखिया सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को डायरेक्टर कर रहे हैं, यह फिल्म 2020 में हुई इंडियन आर्मी और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक लड़ाई की सच्ची घटना पर आधारित है, फ्लॉप फिल्म सिकंदर के बाद अब सलमान के फैंस को इस शानदार फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

chhaya sharma
Published by chhaya sharma

Recent Posts

ईशान किशन का T20I में पहला शतक, तिरुवनंतपुरम में गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां; कीवियों का बुरा हाल

Ishan Kishan T20I Century: ईशान किशन ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक बनाया…

January 31, 2026

ट्रेन टिकट के साथ फ्री में मिलती हैं ये 5 सुविधाएं, जानें कैसे उठाएं पूरा फायदा

Train Free Facilities: भारत में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है. कुछ…

January 31, 2026

IRCTC ने पेश किया किफायती वैष्णो देवी टूर पैकेज, जानिए कैसे बनेगी आपकी यात्रा आसान

Vaishno Devi Tour Package: अगर आप लंबे समय से माता वैष्णो देवी की यात्रा का…

January 31, 2026