Home > मनोरंजन > तैयार हो जाएं! A Quiet Place Part III की वापसी तय, 2027 में फिर गूंजेगा सन्नाटा

तैयार हो जाएं! A Quiet Place Part III की वापसी तय, 2027 में फिर गूंजेगा सन्नाटा

A Quiet Place Part III Release Date : ‘A Quiet Place’ एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। पैरामाउंट पिक्चर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा कि यह फिल्म 2027 में रिलीज की जाएगी।

By: Preeti Rajput | Published: August 2, 2025 11:20:48 AM IST



A Quiet Place Part III Release Date : हॉलीवुड की सुपरहिट हॉरर-थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी ‘A Quiet Place’ एक बार फिर वापसी के लिए तैयार है। पैरामाउंट पिक्चर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि ‘A Quiet Place Part III’ 2027 को रिलीज़ होने वाली है। बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन फिर से जॉन क्रैसिंस्की ही करेंगे, जो पहले दो पार्ट्स के निर्माता, लेखक और निर्देशक रह चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये सीरीज कब और किस तारीख को रिलीज होगी।
आपको बता दें कि ‘A Quiet Place’ सीरीज़ की खासियत इसकी “साइलेंस बेस्ड हॉरर” है, जिसमें बिना आवाज़ किए ज़िंदा रहने की जद्दोजहद दिखाई जाती है। अब इसको लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है। खबरों के मुताबिक, ये सीरीज 9 जुलाई 2027 को रिलीज होगी। पहली फिल्म 2018 में और दूसरी 2020 में रिलीज़ हुई थी। दोनों फिल्मों को जबरदस्त सफलता मिली थी। इसके बाद, 2024 में आई प्रीक्वल फिल्म ‘A Quiet Place: Day One’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया था।

फिर होगी आपके पसंदीदा सितारों की वापसी

हालांकि, तीसरे भाग की कहानी, कास्टिंग और सेटिंग के बारे में अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि Emily Blunt, Millicent Simmonds और Noah Jupe जैसे सितारे वापसी कर सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर भी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

फ्रेंचाइज़ी की तीनों फिल्मों ने की जबरदस्त कमाई

फ्रेंचाइज़ी की तीनों फिल्मों ने अब तक मिलकर करीब 900 मिलियन डॉलर यानी लगभग 7500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। दर्शक इस यूनिक हॉरर स्टाइल के दीवाने हो चुके हैं, जिसमें हर आवाज़ मौत का बुलावा बन सकती है। फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त एक्साइटमेंट है। अब 2027 की ये रिलीज़ हॉरर फिल्मों की सबसे बड़ी वापसी मानी जा रही है। क्या आप तैयार हैं… उस सन्नाटे के लिए जो एक बार फिर आपकी साँसें रोक देगा? 

Advertisement