Gen-Z के लिए एक दम परफेक्ट हैं ये फिल्में, Saiyaara को देती है सीधी टक्कर…देखें यहां पूरी लिस्ट
Romantic Films For Gen-Z : अगर आप भी सैयारा फिल्म के दीवाने हैं, तो आज आपके लिए हम कुछ फिल्में लेकर आए हैं। Gen-Z को भी यह रोमांटिक फिल्में काफी ज्यादा पसंद आने वाली हैं। क्योंकि ये फिल्में सीधी अहानन पांडे की फिल्म सैयारा को टक्कर देती है।
Romantic Films For Gen-Z : क्या आप भी Gen Z हैं यानी आप 18 से 29 साल के बीच में हैं और रोमांटिक फिल्में देखना का शोक रखते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको लिए सैयारा की तरह ही बेहतरीन रोमांटिक और आइकॉनिक फिल्में ढुंढकर लेकर आए हैं। जिन्हें देखने के बाद आपको पता लगा कि असली रोमांस आखिर क्या होता है। रोमांस के साथ-साथ आपकों फिल्मों की कहानी भी बेहद पसंद आने वाली है।
‘कुछ कुछ होता है’- साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह फिल्म आपकों भूलकर भी मिस नहीं करनी चाहिए। इस फिल्म में आपकों दोस्ती के साथ-साथ जबरदस्त रोमांस भी देखने को मिल पाएगी। कॉलेज लाइफ पर बनी इस फिल्म से आप खुद को रिलेट कर पाएंगे।
‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’- 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म का क्रेज लोगों में आज तक देखने को मिलता है। काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी ने फिल्म में धमाल मचा दिया है। इस फिल्म में आफको बहुत प्यारी लव स्टोरी देखने को मिलेगी।
‘विवाह’- फिल्म ‘विवाह’ 2006 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आपको अरेंज मैरिज की सादगी देखने को मिलेगी। शाहिद कपूर और अमृता राव ने फिल्म में बेहद शानदार एक्टिंग की है। इस फिल्म ने दोनों स्टार की रातों-रात किस्मत बदल दी थी।
कल हो ना हो – शाहरूख खान की इस फिल्म ने सबको रुला दिया था। आज भी फिल्म को देख लोगों का आंखों में आंसू आ जाते हैं। फिल्म में प्रीती जिंटा और शाहरूख खान की कैमिस्ट्री लोगों ने काफी पसंद की थी।
‘जोधा अकबर’ – यह फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में लीड किरदार ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आए थे। दोनों को एक साथ लोगों ने काफी पसंद किया था। जेन्जी जनरेशन को फिल्म जोधा अकबर एक बार जरूर देखना चाहिए।