Home > मनोरंजन > 12वीं में फेल होने वाला बना IPS, अब उसी पर बनी फिल्म को मिला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी ने SRK को दी टक्कर

12वीं में फेल होने वाला बना IPS, अब उसी पर बनी फिल्म को मिला नेशनल अवॉर्ड, विक्रांत मैसी ने SRK को दी टक्कर

Vikrant Massey's Film 12th Fail : 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 12वीं फेल को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है। फिल्म में विक्रांत मैसी की एक्टिंग ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता है।

By: Preeti Rajput | Published: August 2, 2025 12:05:19 PM IST



 
Vikrant Massey Film 12th Fail : ‘12th Fail’,एक ऐसी फिल्म है जिसने सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर नहीं, बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज किया। अब इस मोटिवेशनल स्टोरी को देश का सबसे बड़ा फिल्मी सम्मान मिला है। 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में इसे बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला है। फिल्म में विक्रांत मैसी की एक्टिंग ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता।  विक्रांत ने फिल्म में इतनी जबरदस्त एक्टिंग की कि रिलीज के बाद तो फिल्म ने धमाल मचाया ही था बल्कि अब ये नेशनल अवॉर्ड भी जीत गई है। 
 
इस फिल्म में IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की सच्ची कहानी को पर्दे पर उतारा गया है। एक ऐसा लड़का जो कभी 12वीं क्लास में फेल हुआ था, लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी और आज UPSC पास करके एक अफसर बन गया। इस किरदार को पर्दे पर अभिनेता विक्रांत मैसी ने उतार, जिन्हें उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिला है। खास बात ये है कि विक्रांत ने ये अवॉर्ड बॉलीवुड के किंगखान यानी शाहरुख खान के साथ साझा किया है, जिन्हें उनकी धमाकेदार फिल्म ‘जवान’ के लिए सम्मानित किया गया है।

फिल्म क्यों है खास?

‘12th Fail’ न सिर्फ एक बायोपिक है, बल्कि एक ऐसा सशक्त मैसेज है जो हर उस युवा को मोटिवेट करता है जो बार-बार हार से जूझ रहा है। फिल्म दिखाती है कि असफलता अंत नहीं है, बल्कि एक नई शुरुआत हो सकती है। निर्देशक विदु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म अनुराग पाठक की एक किताब पर बेस्ड है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, लेखन और अभिनय के हर पहलू को दर्शकों ने खूब सराहा है।

बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे सारे रिकॉर्ड

गौरतलब है कि 12th फेल 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म एक रियल लाइफ स्टोरी पर बनी है जो मनोज कुमार शर्मा और श्रद्धा जोशी शर्मा की लाइफ पर आधारित है. इस फिल्म को लोगों के बीच काफी पसंद किया गया था। इसका बजट 20 करोड़ का था लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही इसने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे। बता दें कि फिल्म का कुल कलेक्शन 69.64 करोड़ का था। 

कहां देख सकते हैं ये फिल्म

अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी, तो आज ही देखें और खुद को फिर से मोटिवेट करें! आपको अब और इंतजार करने की ज़रूरत नहीं।
‘12th Fail’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा, यह कुछ देशों में Disney+ Hotstar पर भी उपलब्ध है। ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशन है- उन लाखों युवाओं की कहानी है, जो संघर्ष कर रहे हैं, गिरते हैं, लेकिन फिर उठते हैं। वहीं, ये रोल विक्रांत मैसी की जिंदगी का भी सबसे यादगार रोल रहा है। और, अब जब फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिल गया है, तो ये देखना और भी दिलचस्प है। 

Tags:
Advertisement