Categories: शिक्षा

NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड-3 का रिजल्ट कब होगा जारी, जानें पूरा प्रोसेस

NEET UG Counselling 2025: एमसीसी की ओर से नीट यूजी राउंड 3 काउंसिलिंग डेट्स में बदलाव किया गया है. अब इस राउंड के लिए छात्रों का अलॉटमेंट रिजल्ट 11 अक्टूबर को किया जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स 13 से 21 अक्टूबर तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट कर एडमिशन ले सकते हैं. स्ट्रे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर से शुरू होगा.

Published by Shivi Bajpai

मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी राउंड-3 काउंसिलिंग शेड्यूल में बदलाव किया गया है. पहले एमसीसी की ओर से तीसरे राउंड का रिजल्ट 8 अक्टूबर को जारी होने वाला था पर अब ये 11 अक्टूबर को जारी होगा. रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर की जाएगी. जिन छात्रों की तीसरे राउंड में सीट अलॉट होगी उनको 13 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा.

नीट यूजी राउंड 3 काउंसिलिंग के लिए रिवाइज्ड शेडूयूल जारी

एमसीसी की ओर से नीट यूजी तीसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल जारी करेगा. 

रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि: 29 सितंबर 2025 ( दोपहर 12 बजे से)

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 09 अक्टूबर 2025 ( दोपहर 03 बजे तक)

च्वाइस फिलिंग की डेट: 30 सितंबर से 09 अक्टूबर 2025  (रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक)

च्वाइस लॉकिंग की तिथि: 09 अक्टूबर 2025 (4 बजे से रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक)

राउंड 3 के लिए सीट प्रॉसेसिंग: 10 से 11 अक्टूबर 2025 

राउंड 3 रिजल्ट जारी होने की तिथि: 11 अक्टूबर 2025

राउंड 3 रिपोर्टिंग की तिथि: 13 से 21 अक्टूबर 2025

च्वाइस फिलिंग, लॉकिंग की लास्ट डेट आज

ऐसे छात्र जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कर लिया पर अभी तक च्वाइस फिलिंग नहीं की है. तो आज उनके पास लास्ट मौका है जब वो च्वाइस फिलिंग या लॉकिंग कर सकते हैं. आज के बाद विंडो क्लोज कर दी जाएगी. 

स्ट्रे राउंड काउंसिलिंग की डेट्स

नीट यूजी तीसरे काउंसलिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवार अंतिम यानी स्ट्रे राउंड की काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं. स्ट्रे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अक्टूबर को शुरू हो जाएंगे. इसके बाद आप 28 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग कर सकते हैं. स्ट्रे राउंड काउंसलिंग का परिणाम 29 अक्टूबर 2025 को घोषित किया जाएगा। जिन छात्रों को सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 1 नवंबर से 7 नवंबर 2025 के बीच संबंधित कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करना और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी

ये भी पढ़ें: Maharashtra बोर्ड की 10वीं‑12वीं परीक्षा अपडेट! कब आएगा टाइम‑टेबल, जानिए पूरी जानकारी

Shivi Bajpai

Recent Posts

कौन हैं नितिन नवीन? जिन्हें भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने सबको चौंकाया

BJP New Chief Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का…

December 14, 2025

Explainer: मंदिर में जूते-चप्पल उतारकर क्यों जाना चाहिए? जानिए इसका धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण

Temples: भारतीय मंदिरों में प्रवेश से पहले जूते-चप्पल उतारने की परंपरा सदियों से चली आ…

December 14, 2025