Categories: शिक्षा

10वीं और 12वीं परिक्षा के लिए Gujarat Board ने रजिस्ट्रेशन की शुरू, जानें फीस से लेकर अंतिम तारीख तक पूरी जानकारी

GSEB Board Exam 2026: गुजरात में आयोजित होने वाली GSEB Board के लिए 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में जानें इस पंजीकरण को लेकर पूरी जानकारी.

Published by Shristi S
GSEB Board Exam 2026: गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने 2026 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं (SSC) और 12वीं (HSC) की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण (Registration) प्रक्रिया शुरू कर दी है.  यह खबर छात्रों और स्कूलों के लिए बेहद अहम है क्योंकि यह परीक्षा राज्य के लाखों विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ी है.

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, छात्र 6 दिसंबर 2025 दोपहर 12 बजे तक अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट gsebeservice.com के माध्यम से की जा रही है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 10वीं संस्कृत प्रथम और कक्षा 12वीं के विज्ञान, सामान्य, व्यावसायिक, UU बेसिक और संस्कृत मध्यमिका स्ट्रीम के लिए आवेदन पत्र आज दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं.

कक्षा 12 (सामान्य स्ट्रीम) के लिए शुल्क संरचना

कक्षा 12 (सामान्य स्ट्रीम) के लिए गुजरात बोर्ड ने परीक्षा शुल्क की विस्तृत संरचना जारी की है. नियमित छात्रों को 580 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, नियमित पुनरावर्तक छात्रों के लिए शुल्क विषयों की संख्या के आधार पर अलग-अलग निर्धारित किया गया है एक विषय के लिए 175 रुपये, दो विषयों के लिए 255 रुपये, तीन विषयों के लिए 345 रुपये और तीन से अधिक विषयों के लिए 580 रुपये.
व्यक्तिगत (private) उम्मीदवारों के लिए भी यही श्रेणी लागू होती है, जहां एक विषय का शुल्क 175 रुपये, दो विषयों का 265 रुपये और तीन विषयों का 345 रुपये रखा गया है, इसके अलावा, GSOS (Gujarat State Open School) के नियमित उम्मीदवारों को 560 रुपये तथा जीएसओएस रिपीटर को एक विषय के लिए 175 रुपये शुल्क देना होगा. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक प्रायोगिक (practical) विषय के लिए 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना अनिवार्य है. बोर्ड ने एक राहत भरा निर्णय लेते हुए सभी महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क में पूरी छूट देने की घोषणा की है.

आवेदन की प्रक्रिया

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन भरते समय अपने स्कूल कोड, नाम, विषय और अन्य विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज करें. किसी भी गलती की स्थिति में बाद में सुधार की सुविधा सीमित रहेगी.
  • gsebeservice.com वेबसाइट पर जाएं.
  • “SSC/HSC Exam Registration 2026” लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • निर्धारित शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें.
  • सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

फरवरी में शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं

गुजरात बोर्ड ने पहले ही परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी 2026 से शुरू होकर 13 मार्च 2026 तक चलेंगी. इन परीक्षाओं का आयोजन राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा। बोर्ड जल्द ही परीक्षा का विस्तृत टाइमटेबल भी जारी करेगा.

Shristi S
Published by Shristi S

Recent Posts

Explainer: मंदिर में जूते-चप्पल उतारकर क्यों जाना चाहिए? जानिए इसका धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण

Temples: भारतीय मंदिरों में प्रवेश से पहले जूते-चप्पल उतारने की परंपरा सदियों से चली आ…

December 14, 2025

लोन ऐप, फर्जी नौकरी और ठगी का जाल! CBI की चार्जशीट में 1000 करोड़ का खेल बेनकाब

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने एक बड़े और संगठित अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क का…

December 14, 2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी का काला सच! प्रोफेसर करता है ‘यौन उत्पीड़न’, Viral Video में छात्रा ने बताई एक-एक बात

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों ने शिक्षा जगत को हिला…

December 14, 2025

नए साल में बदल जाएगा इन 25 ट्रेनों का समय’ जानें नया टाइम टेबल

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी 2026 से ट्रेनों के समय में बदलाव करने…

December 14, 2025