Tejpratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव की तपिश अपने चरम पर है. सियासी मैदान में बयान, आरोप और पलटवार की गर्मी के बीच लालू यादव के बड़े लाल और जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने ऐसा दावा किया है जिसने पूरे राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ा दी है. महुआ सीट से मैदान में उतरे तेज प्रताप ने कहा है कि उन्हें अपनी जान का ख़तरा है. उनका आरोप है “मेरे दुश्मन मुझे खत्म करना चाहते हैं.” चुनावी नारे, रैलियां और रोड शो के बीच ये सनसनीखेज़ बयान अब सवाल खड़ा कर रहा है कि आखिर तेजप्रताप यादव को किससे अपनी जान का खतरा है.
सब दुश्मन लगे हुए हैं.
दरअसल बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दैरान कहा कि उनके जान को खतरा है. मीडियाकर्मियों ने जब पूछा कि क्या आपके जान को जयचंद से खतरा है इसपर तेज प्रताप यादव ने कहा कि “हैं बहुत लोग हमारे दुश्मन हैं जो हमे मारना चाहते हैं” तेजप्रताप यादव ने कहा ” मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मुझे खतरा है। ये लोग मुझे मरवा भी देंगे. सब दुश्मन लगे हुए हैं…
तेजस्वी यादव को दिया जन्मदिन की शुभकामनाएं
तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं उन्होंने कहा “उनका जन्मदिन है. जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, उज्ज्वल भविष्य हो, आशीर्वाद है.” आपको बताते चलें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन से CM कैंडिडेट तेजस्वी यादव आज 9 नवंबर को अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन उनके भाई तेजप्रताप इस ख़ुशी में आज उनके साथ शामिल नहीं हैं क्योंकि अनुष्का यादव मामले के बाद पार्टी और घर दोनों से उन्हें 6 साल बेदखल कर दिया गया है.

