Home > बिहार > Bihar Election Result 2025: महागठबंधन या NDA, 121 सीटों पर किसका पलड़ा भारी? क्या कहता है मतदान प्रतिशत; यहां जानें सब

Bihar Election Result 2025: महागठबंधन या NDA, 121 सीटों पर किसका पलड़ा भारी? क्या कहता है मतदान प्रतिशत; यहां जानें सब

bihar election result 2025 election commission of bihar: बिहार की 121 सीटों पर प्रथम चरण में मतदान हो चुका है. अगले चरण में 11 नवंबर को बची 122 सीटों पर वोटिंग होगी.

By: JP Yadav | Last Updated: November 6, 2025 9:18:51 PM IST



bihar election result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के तहत पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. गुरुवार (6 नवंबर, 2025) को पहले चरण में बिहार के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण के चुनाव में 3.75 करोड़ मतदाताओं में से 60.25 प्रतिशत (bihar voting percentage) ने 1,000 से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी हुईं, लेकिन कुल मिलाकर बड़ी वारदात नहीं हुई. उधर, हिंसा की बात करें तो उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों ने उनके गृह क्षेत्र लखीसराय में उनके काफिले पर हमला किया. विजय कुमार सिन्हा का यह भी कहना है कि उन्हें RJD के समर्थकों ने गांव में घुसने नहीं दिया. 

पहले चरण में किन दिग्गज नेताओं की साख दांव पर

पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें छपरा विधानसभा सीट भी है, यहां से भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. वह इस चुनाव में दूसरे कलाकार हैं, जो बिहार में विधायक बनने की कवायद में हैं. वहीं, RJD नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा सीट पर एनडीए उम्मीदवार सतीश कुमार (भाजपा) और जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के चंचल कुमार को चुनौती देते हुए हैट्रिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का मुकाबला RJD के अरुण शाह से है. उधर, बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के अलग हुए बेटे और निर्दलीय विधायक और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से RJD के मौजूदा विधायक मुकेश कुमार रौशन और लोजपा के संजय सिंह के खिलाफ मैदान में हैं. 

60 लाख कम वोटरों ने किया मतदान

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तुरंत बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसमें अब राज्य भर में 7.24 करोड़ मतदाता हैं. यह संख्या इस प्रक्रिया से पहले राज्य की मतदाता आबादी के आकार से लगभग 60 लाख कम है. मतगणना 14 नवंबर को होगी.

NDA-महागठबंधन के नेताओं की बढ़ी टेंशन

भारतीय निर्वाचन आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, पहले चरण में 18 जिलों के 121 सीटों पर 60% से अधिक का मतदान हुआ है. इस बीच रिकॉर्ड तोड़ मतदान ने NDA और महागठबंधन के बीच लड़ाई को और तेज़ कर दिया है. उधर, वरिष्ठ पत्रकार जावेद अंसारी के अनुसार, इसे मानकर मत चलिए कि सभी महिलाएं जो मतदान कर रही हैं, वे मोटे तौर पर या पर्याप्त रूप से एनडीए या नीतीश कुमार के पक्ष में मतदान कर रही हैं. वहीं, राजनीति के जानकारों का कहना है कि लोकलुभावनी योजनाएं हर बार आपको जीत दिलाएं,  ऐसा नहीं है. बिहार में मतदान के दौरान जाति, धर्म और अन्य मुद्दे भी मायने रखते हैं. विकास एक मुद्दा है, लेकिन वोटर कई पहलुओं को ध्यान में रखकर वोटिंग करता है. यही मुद्दे परिणाम में तब्दील होंगे.

121 सीटों पर 2020 में क्या थी स्थिति?

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में इन 121 सीटों पर मुकाबला बेहद कड़ा था. इस चुनाव में महागठबंधन ने 61 सीटें जीतीं थी, जबकि NDA को 59 सीटें मिली थीं. इस चुनाव में RJD ने सर्वाधिक 42 सीटें जीती थीं, जबकि BJP को 32 और JDU को 27 सीटें मिली थीं. इस लिहाज से इन 121 सीटों पर इस बार भी कड़ा मुकाबला है. राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत  पहले फेज में JDU की 57 सीटों में 36 पर RJD से सीधा मुकाबला है, वहीं,  भारतीय जनता पार्टी की 48 सीटों में 23 पर RJD से कड़ी टक्कर है. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि पहले चरण के नतीजे एकतरफा आएंगे. 

Advertisement