क्या इन 5 खतरनाक चीजों से है तेजस्वी और राहुल की पहचान? जानें PM Modi ने रैली में क्या-क्या कहा

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "RJD और कांग्रेस वालों की पहचान 5 चीजों कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन से है .यह जंगलराज की पहचान है.जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो वहां कानून दम तोड़ देता है.

Published by Divyanshi Singh

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के नारे से की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के वे बहुत ऋणी हैं. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि “जंगल राज” के रहते बिहार में विकास नहीं हो सकता. उन्होंने कांग्रेस पर छठ पर्व का मज़ाक उड़ाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जहां कटुता को बढ़ावा देने वाली राजद और कांग्रेस मौजूद हैं, वहां सामाजिक समरसता मुश्किल है.

छठ महापर्व के बाद मेरी पहली जनसभा है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि छठ महापर्व के बाद मेरी पहली जनसभा है. छठ महापर्व बिहार और देश का गौरव है. देश और दुनिया में छठ महापर्व मनाया जाता है. हम छठ के गीत सुनते हैं, तो भाव विभोर हो उठते हैं. छठी मैया की पूजा में मां की भक्ति है. क्षमता, ममता और सामाजिक समरसता है. ये हमारी साझी विरासत का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि इसीलिए हमारी सरकार मानती है कि दुनिया को भी इन मूल्यों से सीख लेनी चाहिए. इसलिए, हमारी सरकार हमारे छठ पर्व को यूनेस्को की सूची में शामिल करवाने के लिए काम कर रही है. जब इसे दुनिया में एक महान विरासत के रूप में मान्यता मिलेगी, तो यह हर बिहारी को गौरवान्वित करेगा.हर भारतीय को गर्व होगा.

महागठबंधन भीतर कलह को लेकर कही ये बात

पीएम मोदी ने महागठबंधन के भीतर की कलह की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ये लोग बाहर से एकजुट दिखते हैं, लेकिन अंदर लड़ाई मची हुई है. इनकी एकजुटता तेल और पानी की तरह है. ये एक गिलास में रहते हैं, लेकिन साथ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव महागठबंधन की सबसे बड़ी हार होने वाला है. इस बार एनडीए की सबसे बड़ी जीत होगी. इस बार जनता एक नया इतिहास लिखेगी. इसलिए ये पूरी तरह से घबराए हुए हैं. ये घोषणापत्र में झूठ लिख रहे हैं और इनके अपने लोग भी इस पर विश्वास नहीं कर रहे हैं.

वे छठी मैया का अपमान कर रहे हैं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा, “मैं दुनिया में छठी मैया को सम्मान दिलाने के लिए काम कर रहा हूं.” वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस और आरजेडी वाले क्या कर रहे हैं? वे छठी मैया का अपमान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने जनता से पूछा कि क्या कोई वोट के लिए छठी मैया का अपमान कर सकता है? बिहार और भारत ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. राजद और कांग्रेस के लोग बेशर्मी से बोल रहे हैं. छठ पूजा कांग्रेस और राजद के लिए एक नाटक है. ऐसे लोगों को सज़ा मिलनी चाहिए.

मैं बिहार का ऋणी हूं – मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से मुजफ्फरपुर की लीची की भी तारीफ़ की उन्होंने कहा, “आपकी लीची जितनी मीठी, उतनी ही आपकी बोली भी है. इतनी बारिश के बाद भी लोग अभी भी आ ही रहे हैं. बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं. यहां इतनी बड़ी संख्या में युवा आए हैं.” पीएम मोदी ने कहा कि यह विशाल जनसमूह दर्शाता है कि एक बार फिर एनडीए सरकार बिहार में सुशासन ला रही है.

कट्टा और क्रूरता जंगल राज की पहचान हैं – मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “RJD और कांग्रेस वालों की पहचान 5 चीजों से है कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन.यह जंगलराज की पहचान है.जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है. जहां कटुता बढ़ाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है. जहां RJD और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है. जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते.”

बिहार का विकास बेहद ज़रूरी है – मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के गौरव को और बढ़ाना, बिहार की मधुर भाषा और संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाना और बिहार का विकास एनडीए और भाजपा की सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं. जब भारत आर्थिक रूप से समृद्ध था और ज्ञान-विज्ञान में एक प्रमुख शक्ति था, तब बिहार ने उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसलिए, आज के विकसित भारत के लिए बिहार का विकास ज़रूरी है.

बहन-बेटियों को उठाने की धमकियां दे रहे हैं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि राजद के शासनकाल में करीब 40 हजार अपहरण हुए. राजद को न तब फर्क पड़ता था और न आज आपके सुख दुख से लेना देना है. राजद-कांग्रेस के ताजा प्रचार से ही उनकी नीयत का पता चलता है. चुनाव प्रचार में इनकी बेशर्मी और इनकी हिम्मत देखिए कि यह लोग जनसभा में कैसे बज रहे हैं? इनके गानों में कट्टा, दोनाली, छुरा का जिक्र रहता है. मैं तो ऐसा सोच भी नहीं सकता. इनकी सोच का यह सब प्रतिबिंब है. राजद और कांग्रेस वाले बहन-बेटियों को उठाने की धमकियां दे रहे हैं. यह खेल चल रहा है. यह लोग बिहार की जनता को डरा धमका रहे हैं. इसलिए बिहार की धरती से इन्हें उखाड़ फेंक देना चाहिए.

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026