Silver Price Crash Today: चांदी जो पिछले हफ़्ते से लगातार रिकॉर्ड बना रही थी. सोमवार को ₹2.5 लाख प्रति किलोग्राम के ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद अचानक गिर गई है. इसके तुरंत बाद चांदी में सिर्फ़ एक घंटे में ₹21,000 से ज़्यादा की भारी गिरावट देखी गई है. MCX पर मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी ₹2,33,120 प्रति किलोग्राम पर आ गई है. (आज चांदी की कीमत में भारी गिरावट) जिससे निवेशक हैरान रह गए है. अब सवाल यह है कि चांदी इतनी तेज़ी से क्यों गिरी?
बाज़ार विशेषज्ञों का क्या मानना है?
बाज़ार विशेषज्ञों का मानना है कि यह गिरावट किसी एक वजह से नही, बल्कि प्रॉफ़िट-बुकिंग और शांत होते जियोपॉलिटिकल माहौल के मिले-जुले असर से हुई है. जैसे ही यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची, ट्रेडर्स ने प्रॉफ़िट बुक करना शुरू कर दिया है. सेफ-हेवन डिमांड में अचानक कमी आई है.
Delhi Weather Live Update: दिल्ली में अभी और बढ़ेगा प्रदूषण! जानें- कब है बारिश का अनुमान? मौसम विभाग का अलर्ट
MCX पर भारी गिरावट कीमतें ₹5300 तक गिरी
लिखते समय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 मार्च 2026 की एक्सपायरी वाली चांदी ₹2,34,400 प्रति किलोग्राम (आज चांदी की कीमत) पर ट्रेड कर रही थी. यह पिछले दिन के मुकाबले 2.25 प्रतिशत, या ₹5387 की गिरावट थी. पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह ₹2,39,787 (आज चांदी का रेट) पर बंद हुई थी. खास बात यह है कि आज बाज़ार खुलने पर चांदी में तेज़ी आई और यह ₹2,54,174 प्रति किलोग्राम के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है. हालांकि दोपहर करीब 1 बजे इसमें तेज़ी से गिरावट आई (चांदी की कीमत में भारी गिरावट) और यह ₹2.34 लाख के आसपास ट्रेड करने लगी है. इसका मतलब है कि चांदी ₹21,500 से ज़्यादा गिर गई है.

