Home > व्यापार > कौन है वो शख्स, जिसने एक साल में खरीदे 1 लाख रुपए से ज्यादा के कंडोम; संख्या जान खुला रह जाएगा मुंह

कौन है वो शख्स, जिसने एक साल में खरीदे 1 लाख रुपए से ज्यादा के कंडोम; संख्या जान खुला रह जाएगा मुंह

स्विगी इंस्टामार्ट की 2025 की रिपोर्ट से पता चलता है कि इस साल लोगों ने रोजमर्रा की जरूरी चीज़ों से लेकर महंगी चीज़ों तक, सब कुछ ऑनलाइन ऑर्डर किया, और कुछ कस्टमर्स के खर्च करने और शॉपिंग की आदतों ने सबको हैरान कर दिया है.

By: Mohammad Nematullah | Published: December 25, 2025 9:02:59 PM IST



क्‍व‍िक डिलीवरी प्लेटफॉर्म की वजह से लोगों के लिए शॉपिंग करना बहुत आसान हो गया है. चाहे वह ब्लिंकिट हो, ज़ेप्टो हो, या स्विगी का इंस्टामार्ट, लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इन ग्रोसरी ऐप्स का बड़े पैमाने पर लोग इस्तेमाल कर रहें है. इंस्टामार्ट ऐप पर ऑनलाइन शॉपिंग में एक चौंकाने वाला ट्रेंड सामने आया है. 2025 के लिए जारी एक रिपोर्ट से पता चलता है कि चेन्नई में एक यूजर ने पूरे साल सिर्फ़ कंडोम पर ₹1,06,398 खर्च किया है. यूजर ने पूरे साल में 228 अलग-अलग ऑर्डर दिया है, यानी हर महीने औसतन 19 ऑर्डर किया है. बेंगलुरु में एक व्यक्ति ने पूरे साल में टिप के तौर पर ₹68,600 दिए है. कुछ और दिलचस्प आंकड़े भी सामने आए है.

पालतू जानवर के सामान पर ₹2.41 लाख खर्च किया गया 

स्विगी के ब्लॉग पोस्ट (रेफरेंस) के अनुसार  इंस्टामार्ट शॉपिंग में कंडोम एक लोग ने सबसे ज्यादा पसंद किए हैं. हर 127 ऑर्डर में से एक में कंडोम शामिल था. सितंबर में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. जिससे यह कंडोम खरीदने के लिए सबसे बड़ा महीना बन गया है. इसके अलावा मुंबई में एक यूजर ने शुगर फ्री रेड बुल पर ₹16.3 लाख खर्च किए है. चेन्नई में एक यूजर ने सिर्फ़ पालतू जानवरों के सामान पर ₹2.41 लाख खर्च किया है.

टिप देने में बेंगलुरु सबसे आगे

रिपोर्ट से पता चलता है कि बेंगलुरु में एक यूजर ने डिलीवरी पार्टनर्स को ₹68,600 टिप दिए है. चेन्नई में टिप के तौर पर ₹59,505 दिए गए है. नोएडा में एक यूजर ने एक ही ऑर्डर में ब्लूटूथ स्पीकर, SSD और रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर पर ₹2.69 लाख खर्च किए है. हैदराबाद में एक यूजर ने एक ही ऑर्डर में 3 iPhone 17s खरीदे, जिस पर कुल ₹4.3 लाख खर्च हुए है. सबसे छोटा ऑर्डर 10 रुपये का प्रिंटआउट था.

बांग्लादेश में नहीं थम रही हिंसा! भीड़ ने एक और हिंदू युवक को सरेआम मार डाला

रिपोर्ट के अनुसार, वैलेंटाइन डे पर हर मिनट 666 गुलाब ऑर्डर किए गए है. रक्षा बंधन, फ्रेंडशिप डे और वैलेंटाइन डे सबसे ज़्यादा मनाए जाने वाले मौके थे. क्योंकि लोगों ने बहुत सारे गिफ़्ट खरीदे है. सबसे छोटा ऑर्डर 10 रुपये का प्रिंटआउट था, जिसे बेंगलुरु के एक यूज़र ने ऑर्डर किया था. मुंबई में एक यूजर ने सिर्फ़ सोने पर 15.16 लाख रुपये खर्च किए है. बेंगलुरु के एक अकाउंट से 4.36 लाख रुपये के नूडल्स ऑर्डर किए गए है. हैदराबाद में एक यूजर ने गुलाब पर 31,000 रुपये से ज़्यादा खर्च किए है. नोएडा में एक यूज़र ने 1343 प्रोटीन आइटम पर 2.8 लाख रुपये खर्च किए है. यह ट्रेंड दिखाता है कि लोग क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जमकर खरीदारी कर रहे है. यह लोगों की आदतों को भी दिखाता है, जो अपनी रोज़ाना की जरूरतों के लिए इन ऐप्स पर ज़्यादा निर्भर होते जा रहे है.

Advertisement