नीता अंबानी के 62वें जन्मदिन पर टीम ने किया फूलों से स्वागत, Viral हुआ स्पेशल सरप्राइज

Nita Ambani Birthday Surprise: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अपना 62वां जन्मदिन जामनगर में टीम के साथ मनाया. चारों ओर फूल, खूबसूरत सजावट और मुस्कुराहटों से भरे इस बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Published by Shraddha Pandey

Nita Ambani 62nd Birthday: देश की जानी-मानी बिजनेसवुमन और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने 1 नवंबर को अपना 62वां जन्मदिन बेहद खूबसूरत अंदाज में मनाया. इस मौके पर उनकी टीम ने जामनगर में उनके लिए एक स्पेशल सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेशन रखा. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नीता अंबानी कमरे से बाहर निकलती हैं, उनके स्वागत के लिए गुलाब के फूलों से सजी एक सुंदर पगडंडी बनाई गई थी. नीता मुस्कुराते हुए अपने जूते उतारकर उस फूलों की राह पर चलती हैं और अपनी टीम के बीच पहुंचती हैं. उनके चेहरे की मुस्कान और आंखों की चमक इस सरप्राइज को देखकर सब कुछ बयां कर देती है.

A post shared by Ambani Family (@ambani_update)

इस खास मौके पर नीता अंबानी ने रानी पिंक कलर का खूबसूरत ट्रेडिशनल सूट पहना था. जिस पर सुनहरे धागों से बारीक एम्ब्रॉयडरी की गई थी. उन्होंने बालों में चोटी बनाई थी और उसमें फूल भी लगाए थे. कानों में झुमके और माथे पर बड़ी सी बिंदी उनके लुक को रॉयल टच दे रही थी. नीता का यह सादगी भरा लेकिन ग्रेसफुल लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

Related Post

नीता ने टीम के साथ काटा केक

बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान नीता ने अपनी टीम के साथ केक काटा और सबको केक खिलाया. कमरे को गुब्बारों और फूलों से सजाया गया था, जो पूरे माहौल को और भी खूबसूरत बना रहा था. नीता ने अपनी टीम के साथ बातें कीं, हंसी-मजाक किया और इस खास पल को सबके साथ सेलिब्रेट किया.

नीता अंबानी सिर्फ रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नहीं हैं, बल्कि धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की डायरेक्टर भी हैं. वो मुकेश अंबानी की पत्नी हैं और उनके तीन बच्चे- ईशा, आकाश और अनंत अंबानी हैं.

नीता अंबानी का लुक

नीता अंबानी अपने क्लासिक फैशन, सादगी और ग्रेस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में वो मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में अपनी बहू राधिका मर्चेंट के साथ नजर आई थीं. जहां उनके स्टाइल और एलीगेंस ने सबका दिल जीत लिया था. उनका हर अंदाज इस बात का सबूत है कि नीता अंबानी जितनी शालीन हैं, उतनी ही प्रेरणादायक भी.

Shraddha Pandey

Recent Posts

Victorian Disease: क्या है विक्टोरियन बीमारी? यहां जानें इसकी पहचान, लक्षण, निदान और रोकथाम

Victorian Disease symptoms: इन रोगों का निदान डॉक्टर शारीरिक जाँच, रक्त परीक्षण, एक्स-रे, थूक परीक्षण…

January 19, 2026

DDLJ: शाहरुख खान नहीं इस एक्टर को मिलने वाला था DDLJ में राज मल्होत्रा का रोल, कर दिया था मना!

DDLJ का राज बनने वाला रोल शाहरुख को मिलने से पहले इस नामी एक्टर को…

January 19, 2026

क्या बॉलीवुड से रिटायर हो रही हैं नेहा कक्कड़? सिंगर की एक पोस्ट से बॉलीवुड में मची सनसनी

Neha Kakkar:  15 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ गानें में अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ…

January 19, 2026

स्नीकर्स से लेकर साड़ी तक: कैसे वॉशमार्ट बदल रहा है कपड़ों की देखभाल का तरीका

नोएडा (उत्तर प्रदेश) [भारत], 19 जनवरी: भारत को विश्व का एक प्रमुख कपड़ा बाजार माना…

January 19, 2026