Home > व्यापार > Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में दिखा जबरदस्त उछाल, यहां जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक क्या है आज का रेट?

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में दिखा जबरदस्त उछाल, यहां जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक क्या है आज का रेट?

Gold Silver Price Today: गुरुवार (03 जुलाई, 2025) को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना दिन की शुरुआत में 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

By: Sohail Rahman | Published: July 3, 2025 12:57:58 PM IST



Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार यानी 3 जुलाई 2025 को एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना दिन की शुरुआत में 98,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। एक दिन पहले इसका रेट 98410 रुपये था। तो आज 22 कैरेट सोना 90660 रुपये और 18 कैरेट सोना 74180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

इसके अलावा, अगर हम चांदी की कीमतों की बात करें तो चांदी की कीमत में भी आज कमी देखने को मिली है और यह 1,09,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। एक दिन पहले चांदी की कीमत 1,10,100 रुपये थी।

आपके शहर में क्या है सोने-चांदी का भाव?

आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 99,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,810 रुपये और 18 कैरेट सोना 74,300 रुपये पर बिक रहा है। वहीं, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में आज 24 कैरेट सोना 98,900 रुपये की दर से बिक रहा है। वहीं, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने का भाव 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में आज 18 कैरेट सोना 74,180 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 90,710 रुपये, अहमदाबाद में 98,950 रुपये और भोपाल में 98,950 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर चांदी की बात करें तो दिल्ली से लेकर भोपाल तक इसका रेट आज 1,09,00 रुपये प्रति किलो है।

कैसे तय होता है रेट?

दरअसल, पिछले दस दिनों से सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने के बाद इसमें फिर से तेजी आने लगी है। इसका रेट रोजाना तय होता है और इसके लिए कई कारक जिम्मेदार हैं। इनमें डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में उतार-चढ़ाव, कच्चा तेल, कस्टम ड्यूटी शामिल हैं। इसके अलावा वैश्विक बाजार में किसी भी तरह की हलचल का भी सोने के भाव पर सीधा असर पड़ता है। अगर दुनिया में शांति रहेगी तो निवेशक सोने की जगह शेयर बाजार में पैसा लगाएंगे, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सुरक्षित सोने और चांदी में निवेश करेंगे।

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में हुआ ये बदलाव, खरीदारी से पहले यहां चेक करें पूरी डिटेल

Advertisement