Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि, कभी सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिलती है तो फिर अगले ही दिन इनकी कीमतों में गिरावट देखने को मिल जाती है। पिछले कुछ हफ्तों से यही सिलसिला जारी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज शनिवार (26 जुलाई, 2025) को 24 कैरेट सोने की कीमत 98388 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, इसी तरह चांदी की कीमत 1,14,342 रुपये प्रति किलो है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को सोना 492 रुपये सस्ता हुआ है तो वहीं, चांदी 750 रुपये सस्ता हुआ है। इसी तरह सोने की गुणवत्ता के हिसाब से कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। शनिवार और रविवार को मार्केट बंद रहने की वजह से दोनों दिन शुक्रवार का बंद भाव ही मान्य होता है।
22 कैरेट सोने की कीमत
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 97,994 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमत 90,123 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 (18 कैरेट) शुद्धता वाला सोना 73,791 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है। वहीं, 585 (14 कैरेट) शुद्धता वाले सोने की कीमत 57,557 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
Petrol Diesel Price Today: 26 जुलाई को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बड़ा उलटफेर, यहां जानें आपके शहर में क्या पड़ा इसका असर?
पिछले दिनों क्या रहा सोने-चांदी का रेट?
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि वैश्विक व्यापार तनाव कम होने और सुरक्षित निवेश की मांग में कमी के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही और यह आज यह 500 रुपये टूटकर 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय बाजारों में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी शुक्रवार को 500 रुपये गिरकर 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया, जबकि पिछला बंद स्तर 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
एसोसिएशन के अनुसार, हालांकि, शुक्रवार को चांदी की कीमतें 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 20.72 डॉलर या 0.62 प्रतिशत गिरकर 3,347.94 डॉलर प्रति औंस रह गया। वैश्विक स्तर पर, हाजिर चांदी 0.35 प्रतिशत गिरकर 38.92 डॉलर प्रति औंस रह गई।
आज Stock Market बना ‘लाल राक्षस’…निवेशकों के करोड़ों निगल गया, जानें आखिर क्यों बिगड़ा मार्केट का मूड?
घर बैठे ऐसे जानें कीमत
अगर आप घर बैठे सोने-चांदी का भाव जानना चाहते हैं तो इन 2 बेहद आसान तरीकों से सोने-चांदी के ताजा भाव जान सकते हैं। सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर रेट्स की जानकारी ले सकते हैं। दूसरा, आप नीचे दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देकर भी रेट्स जान सकते हैं। इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा। मिस्ड कॉल करने के तुरंत बाद आपको एसएमएस के जरिए रेट्स पता चल जाएंगे।