सोना हमेशा से हमारी संस्कृति और परंपराओं में एक खास जगह रखता आया है। सदियों से यह हमारे जीवन का अहम हिस्सा रहा है. हाल के वर्षों में सोने के दाम बढ़ते जा रहे हैं, इसी वजह से लोग इसे निवेश का अच्छा साधन मानते हैं. इसका कारण यह है कि सोना लंबे समय में सुरक्षित और अच्छा रिटर्न देता है. इन दिनों गोल्ड लोन को लोग एक भरोसेमंद कोलेट्रल लोन के रूप में पसंद कर रहे हैं. जब से सोने की कीमतें और मांग दोनों बढ़ी हैं गोल्ड लोन लोगों के लिए बेहतर विकल्प बन गया है.
अगर आपको पैसे की जरूरत है तो आप अपना सोना गिरवी रखकर बैंक से लोन ले सकते हैं. बैंक सोने के बदले दो तरह के लोन प्रदान करते हैं. आप बैंक से गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट या ईएमआई दोनों में से किसी एक तरीके से ले सकते हैं. इस तरह के गोल्ड लोन में आपका सोना बैंक या अन्य वित्तीय संस्था के पास गिरवी रहता है जब तक लोन चुकाया नहीं जाता.
इसके स्थान पर आपको एक ओवरड्राफ्ट अकाउंट मिलता है, जिसमें आपके लोन के बराबर पैसा रखा जाता है. इस अकाउंट में जमा पैसे को आप जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं. न दोनों ऑप्शन को आप अपनी आवश्यकतानुसार चुनकर इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए समझते हैं कि कौन सा ऑप्शन किसके लिए सही है-
गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन का मतलब क्या होता है?
आजकल गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन जल्दी पैसे पाने का एक आसान और अच्छा तरीका बन गया है. आपको इस लोन में सोने के मूल्य के बराबर पैसा दिया जाता है. इस लोन के लिए आपको अपना सोना बैंक या वित्तीय संस्था में देना पड़ता है. आपको इस लोन में सोने के मूल्य के बराबर पैसा ओवरड्राफ्ट के रूप में मिलता है. आप इस ओवरड्राफ्ट को वैसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे क्रेडिट कार्ड का करते हैं.
आप जितने पैसे चाहें उतने निकाल सकते हैं. आप अकाउंट के साथ मिली चेकबुक का इस्तेमाल करके पैसे ले सकते हैं. ओवरड्राफ्ट गोल्ड लोन में आप अपनी जरूरत के अनुसार पैसे निकाल सकते हैं. आपके द्वारा निकाले गए पैसे पर ही ब्याज लगेगा.
गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन के फायदे और नुकसान
एक बार बैंक से गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन अप्रूव हो जाने पर आप इसे क्रेडिट कार्ड की तरह खर्च कर सकते हैं. आप जितना पैसा निकालेंगे, उसी पर आपको ब्याज देना होगा. आप इसका इस्तेमाल अपने शॉपिंग खर्च, क्रेडिट कार्ड का बिल या पैसे भेजने जैसे कामों के लिए कर सकते हैं. इस गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन को बैंक से आसानी से मंजूरी मिल जाती है. दस्तावेज़ की जरूरत कम होने के कारण प्रक्रिया सरल होती है और पैसे आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.
सोने की कीमतें मार्केट के उतार-चढ़ाव के हिसाब से बढ़ती या घटती रहती हैं. अगर आप समय पर गोल्ड ओवरड्राफ्ट लोन का पैसा वापस नहीं करते हैं, तो आपका गिरवी रखा सोना खो सकता है.
गोल्ड लोन की किस्त
आपको एक ही बार में राशि मिलती है और बाद में उसे EMI के जरिए चुकाना होता है. अगर आपको अभी थोड़े पैसे चाहिए और बाद में ज्यादा राशि चाहिए तो आपको फिर से लोन लेना पड़ सकता है.