Employee Pension Scheme Update 2025 : नए साल 2026 में कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और श्रम मंत्रालय के बीच कर्मचारी पेंशन योजना (EPS-95) की बेसिक सैलरी 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये करने के प्रस्ताव पर चर्चा फिर से शुरू हो गई है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो इसका सीधा असर देश के 6.5 करोड़ से ज़्यादा EPFO सब्सक्राइबर्स पर पड़ेगा. इसे EPFO 3.0 के तहत जल्द से जल्द शामिल किया जा सकता है.
2026 में होगा बड़ा बदलाव
सूत्रों के अनुसार, कर्मचारी पेंशन योजना (EPS-95) पर पुनर्विचार किया जा रहा है, जिसके तहत मूल वेतन सीमा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये की जा रही है. अगर यह फैसला पारित हो जाता है, तो कर्मचारियों का मासिक पेंशन फंड योगदान 1,250 रुपये से बढ़कर 2,083 रुपये हो जाएगा. इसे नए EPFO, ‘EPFO 3.0’ के तहत शामिल किया जा सकता है और 2026 की शुरुआत में इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
बेसिक सैलरी में होगी बढ़ोतरी
नियमों के मुताबिक, EPS-95 के तहत पेंशन फंड में योगदान आपकी बेसिक सैलरी 15,000 रुपये तक ही गिना जाता है. आपकी सैलरी कितनी भी हो पेंशन फंड में योगदान केवल 15,000 रुपये तक ही जाएगा. दरअसल, कर्मचारी और नियोक्ता दोनों 12-12% योगदान करते हैं. इसमें से नियोक्ता का 8.33% पेंशन फंड (EPS) में जाता है, हर महीने EPS में केवल 1,250 रुपये ही जमा होते हैं.
बैंक से लोन लेने में अब नहीं होगी मुश्किल!अपनाएं यह आसान तरीका
किन लोगों को होगा लाभ?
अगर ईपीएफओ और श्रम मंत्रालय का यह प्रस्ताव मंज़ूर हो जाता है, तो मूल वेतन सीमा बढ़कर 25,000 रुपये हो जाएगी. इसका मतलब है कि अब ईपीएस में भ 25,000 रुपये दर जमा की जाएगी. इसका मतलब है आप 2,083 रुपये प्रति माह जमा करेंगे. यानी आपके पेंशन फंड में 66% की वृद्धि होगी. देश भर में ईपीएफओ के 6.5 करोड़ से ज़्यादा सक्रिय सदस्य हैं. इससे सभी वर्गों को फायदा होने वाला है.
सोने के बाद अब चांदी भी हुई सस्ती, निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर!

