Home > व्यापार > ‘डेड इकोनॉमी’ कमेंटबाज Donald Trump भारत से लूट चुके हैं 105 करोड़ रुपए, जानें बिना एक पैसा लगाए कैसे खड़ा किया बिजनेस मॉडल?

‘डेड इकोनॉमी’ कमेंटबाज Donald Trump भारत से लूट चुके हैं 105 करोड़ रुपए, जानें बिना एक पैसा लगाए कैसे खड़ा किया बिजनेस मॉडल?

Donald Trump Business In India: भारत के खिलाफ 'डेड इकॉनोमी' कमेंट करने वाले डोनाल्ड ट्रंप भूल गए हैं कि वो इसी देश से करोड़ों कमाते हैं और वो भी बिना एक पैसा इन्वेस्ट किए।

By: Utkarsha Srivastava | Last Updated: August 6, 2025 7:06:50 PM IST



Donald Trump Business In India: डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों भारत पर आक्रामक हैं। वो रूस से भारत की दोस्ती से जलनखोरी के चक्कर में 25 प्रतिशत टैरिफ का बम फोड़ चुके हैं। वहीं, इसके अलावा उनका एक बयान भी खूब बवाल मचा चुका है, जिसमें उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को ‘डेड इकॉनमी’ बताया था। इस ऊल-जलूल बयान देने से पहले ट्रंप भूल गए कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का वो किस तरह फायदा उठा रहे हैं और भारत में बिना किसी खर्च के वो करोड़ों का कारोबार कर रहे हैं। आगे जानें ट्रंप का वो कारनामा जिसे सुनकर खुद अमेरिका भी हैरान रह जाएगा।

Donald Trump भारत में कैसे करते हैं बिजनेस?

डोनाल्ड ट्रंप, भारत के रियल एस्टेट कारोबार के जरिए अपनी जेबें भर रहे हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति की एक संस्था है, जिसका नाम ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन है। ये संस्था भारतीय रियल स्टेट डेवलपर्स से ‘ट्रंप’ नाम का करने के लिए फीस लेती है, यही नहीं बिक्री में भी हिस्सेदारी लेती है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 2024 में ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने भारत के रियल स्टेट प्रोजेक्ट्स से 12 मिलियन डॉलर्स की कमाई की है, जिसमें से 10 मिलियन डॉलर्स सिर्फ एक टावर से मिले।

क्या भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा ट्रंप का टैरिफ? RBI गवर्नर ने दिया ऐसा जवाब, सुन सकपका गए अमेरिकी

Indian Real Estate कितने कमाए और कितने कमाने वाले हैं?

दिलचस्प बात ये भी है कि इस कमाई के लिए ट्रंप को एक पैसे का भी इनवेस्टमेंट नहीं करना पड़ता है। भारत में ट्रंप का ये बिजनेस मॉडल जीरो इंवेस्टमेंट से चलता है। 105 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कमाई के लिए ट्रंप को भारत में ना तो एक पैसे की जमीन खरीदनी पड़ती है और ना किसी रियल स्टेट प्रोजेक्ट में पैसा या कंस्ट्रक्शन में दिमाग लगाना पड़ता है। बस ट्रंप का नाम इस्तेमाल करने को कहा जाता है और अमेरिकी राष्ट्रपति आराम से बैठकर मिलियन्स में कमाई कर डालते हैं। भारत की इकोनॉमी की डेड बताने वाले ट्रंप अभी भी पुणे, गुरुग्राम और हैदराबाद में चल रहे प्रोजेक्स से 15,000 करोड़ रुपये (1.8 बिलियन डॉलर) कमाई पर नजर गड़ाए हुए हैं।

RBI MPC Meeting: लगातार चौथी बार हो सकती है रेपो रेट में कटौती, सस्ती हो जाएंगी ये चीजें

Advertisement