Aishwarya Rai Net Worth: आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि पत्नी अपने पति से ज़्यादा कमाई करती है और आर्थिक रूप से अधिक मज़बूत होती है. यह समाज के लिए एक सकारात्मक बदलाव है. इससे यह साबित होता है कि महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो सकती हैं और अपने परिवार को आर्थिक रूप से संभाल सकती हैं. तो आइए एक नजर बॉलीवुड की तरफ डालते हैं. बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि अभिनेत्री अपने पति से ज़्यादा सफल और अमीर होती है. आज हम इसी बात पर चर्चा करेंगे की ऐसी कौन-कौन सी अभिनेत्रियां हैं जो अपने पति से ज्यादा कमाती हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन की संपत्ति (Aishwarya Rai Bachchan’s net worth)
इनमें सबसे पहला नाम ऐश्वर्या राय बच्चन का आता है. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित और जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. इन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता (Miss World Contest 1994) में भाग लिया और मिस वर्ल्ड खिताब भी जीता. ऐश्वर्या राय ने अपना बॉलीवुड करियर 1997 में हिंदी फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से शुरू किया था. हालांकि, इससे पहले उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत उसी साल मणिरत्नम की तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से की थी. ऐश्वर्या राय की कुल संपत्ति 900 करोड़ की है, इस मामले में अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी से पीछे रह जाते हैं. अगर अभिषेक बच्चन की कुल संपत्ति की बात करें तो वो 280 करोड़ रुपये ही है.
कैटरीना कैफ की संपत्ति (Katrina Kaif’s net worth)
कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम 2003 में रखा था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बूम (Boom) फिल्म से की थी. उन्होंने 2021 में अभिनेता विक्की कौशल से शादी की. विक्की कौशल की कुल नेटवर्थ 140 करोड़ रुपये है, तो वहीं, कैटरीना कैफ कुल 225 करोड़ रुपये की मालकिन हैं.
दीपिका पादुकोण के पास कितनी दौलत है? (How much wealth does Deepika Padukone have?)
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं और इनके पति भी एक बहुत ही जाने-माने अभिनेता है, जिनका नाम रणवीर सिंह है. दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने अपना करियर 2007 में एक बहुत ही बड़ी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से शुरू किया था और वो आगे लगातार एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रहीं हैं. दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति 500 करोड हैं. ये अपने पति रणवीर सिंह से दो गुना अमीर हैं. जहां रणवीर सिंह की कुल संपत्ति सिर्फ 250 करोड़ रूपये ही है.
आलिया भट्ट की कुल संपत्ति (Alia Bhatt’s net worth)
आलिया भट्ट ने अपना फ़िल्मी करियर (Student of the Year) 2012 से शुरू किया था. आलिया भट्ट बॉलीवुड में एक मशहूर परिवार से ताल्लुक रखतीं हैं और उन्होंने बॉलीवुड के सबसे बड़े परिवार में शादी की है. उनके पति रणबीर कपूर है, वो बहुत ही मशहूर और लोकप्रिय अभिनेता हैं. आलिया भट्ट की नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये है. वहीं, रणबीर कपूर ने फिल्मों से 345 करोड़ की दौलत बनाई है.
कितनी अमीर हैं माधुरी दीक्षित? (How rich is Madhuri Dixit?)
बॉलीवुड की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में माधुरी दीक्षित का भी नाम आता है. उनको लोग धक-धक गर्ल के नाम से भी जानते हैं. माधुरी दीक्षित ने अपना फिल्मी करियर साल 1984 में ‘अबोध’ फिल्म से शुरू किया था और आज उन्हें बॉलीवुड में 40 साल से भी अधिक समय हो गया है. माधुरी दीक्षित के पति का नाम डॉ. श्रीराम नेने है. वह एक कार्डियोथोरेसिक सर्जन (हृदय और छाती के सर्जन) हैं और 1999 से माधुरी दीक्षित से विवाहित हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, माधुरी दीक्षित डॉ. श्रीराम नेने से ज़्यादा अमीर हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 250 करोड़ रुपये है. जबकि उनके पति की नेटवर्थ करीब 100-150 करोड़ रुपये बताई जाती है.
यह भी पढ़ें :-

