Categories: बिहार

Bihar Same Sex Marriage: सुपौल में 2 युवतियों ने आपस में रचाई शादी, गैस चूल्हे के चारों ओर लिए सात फेरे

Bihar Supaul Same Sex Marriage: बिहार के सुपौल से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है. जहां दो युवतियों ने आपस में शादी रचा ली है. दोनों ने गैस चूल्हे के चारों ओर 7 फेरे भी लिए है.

Published by Sohail Rahman

Bihar Same Sex Marriage: बिहार के सुपौल जिले से एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिसने न सिर्फ त्रिवेणीगंज बल्कि पूरे जिले में चर्चा का माहौल बना दिया है. मामला त्रिवेणीगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 18 का है, जहां एक मॉल में काम करने वाली दो युवतियों ने आपसी सहमति से समलैंगिक विवाह कर लिया. इस अनोखी शादी के सामने आने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

जानकारी सामने आ रही है कि दोनों युवतियों की पहचान करीब दो वर्ष पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. शुरुआत में सामान्य बातचीत के रूप में शुरू हुआ संपर्क धीरे-धीरे गहरी दोस्ती में बदला और फिर यह दोस्ती प्रेम संबंध में तब्दील हो गई. लंबे समय तक एक-दूसरे को समझने और साथ समय बिताने के बाद दोनों ने साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया.

गैस चूल्हे के चारों ओर दोनों ने लिए सात फेरे

इसी फैसले के तहत मंगलवार की देर रात दोनों युवतियां चुपचाप त्रिवेणीगंज मेलाग्राउंड स्थित एक मंदिर पहुंचीं, जहां सादे तरीके से विवाह संपन्न किया गया. बताया जा रहा है कि शादी के दौरान दोनों ने गैस चूल्हे के चारों ओर सात फेरे लिए. उस समय मंदिर परिसर में बहुत कम लोग मौजूद थे, जिस कारण यह घटना तत्काल किसी की नजर में नहीं आई. बताया गया कि दोनों युवतियां पिछले दो महीनों से नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में एक किराए के कमरे में साथ रह रही थीं और दोनों एक ही मॉल में काम करती हैं. बुधवार की सुबह जब वे शादी के बाद अपने कमरे पर लौटीं और इस बात की जानकारी मोहल्ले में फैली, तो इलाके में हलचल मच गई. सच्चाई जानने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.

Related Post

Bihar: ‘बस मेरी बात मानती रहो’, कथावाचक निकला हैवान, शादी का झांसा देकर नाबालिग को किया प्रेग्नेंट

दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा किया शादी का वीडियो

इसी बीच दोनों नवविवाहित युवतियों ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला न सिर्फ त्रिवेणीगंज बल्कि पूरे सुपौल जिले और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बन गया. नवविवाहित युवतियों की पहचान मधेपुरा जिले के मुरलीगंज गोशाला चौक वार्ड 8 निवासी संतोष गुप्ता की 21 वर्षीय पुत्री पूजा गुप्ता और शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा बघला वार्ड 1 निवासी शंभू यादव की 18 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पूजा गुप्ता ने इस विवाह में दूल्हे की भूमिका निभाई, जबकि काजल कुमारी दुल्हन बनीं.

दोनों युवतियों ने क्या कहा?

दोनों युवतियों का कहना है कि उन्हें लड़कों में कोई रुचि नहीं है और उनका रिश्ता भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला उन्होंने पूरी आपसी सहमति से लिया है और वे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हैं. युवतियों ने यह भी कहा कि वे एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा चुकी हैं और उन्हें शारीरिक संबंधों से कोई मतलब नहीं है.

इस अनोखी शादी को लेकर स्थानीय स्तर पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और आपसी सहमति का मामला बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे सामाजिक परंपराओं और रीति-रिवाजों के विपरीत मान रहे हैं. फिलहाल यह मामला सुपौल जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है और लोग इसे अपने-अपने नजरिए से देख रहे हैं.

कौन हैं सार्थक रंजन? KKR के इस ‘बिहारी बाबू’ ने IPL Auction में बटोरी सुर्खियां!

Sohail Rahman

Recent Posts

UP Vidhan Mandal Session 2025: विधानसभा में जमकर गरजे CM योगी, बांग्लादेश को लेकर खोली विपक्ष की पोल; यहां देखे क्या कुछ कहा?

Yogi Adityanath News: मुख्यमंत्री योगी ने कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार के दावों को भी दोहराया.…

December 25, 2025

Healthy Vegan Christmas 2025: पौधों से बनी रोस्ट रेसिपीज़, जो क्रिसमस डिनर को बनाएं हेल्दी और फेस्टिव

Christmas Healthy Vegan Dinners: क्रिसमस 2025 के लिए, हेल्दी वीगन रोस्ट फेस्टिव प्लानिंग में स्वाभाविक…

December 25, 2025

सिंपल आउटफिट में उर्वशी ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, हुस्न का जलवा देख कलेजे पर चल जाएगी छुड़ी

Urvashi Rautela Simple Airport Look: उर्वशी रौतेला एयरपोर्ट पर एक सिंपल काले रंग की शर्ट…

December 24, 2025

Nissan Motor India: निसान इंडिया की कारें होंगी महंगी; जानिए कब और कितनी बढ़ेंगी कीमतें

Nissan Motor India: निसान मोटर इंडिया 1 जनवरी 2026 से अपनी कारों की कीमतों में…

December 24, 2025