Categories: भोजपुरी

कौन थीं बिजली रानी, जिन्हें भोजपुरी स्टार पवन सिंह कहते थे ‘चाची’ आखिर छठ पर ऐसा क्या हुआ जो टूटे लाखों दिल?

Bijali Rani Death Reason: भोजपुरी की चर्चित लोक गायिका और डांसर बिजली रानी का निधन हो गया. छठ महापर्व से पहले उनकी मौत से मातम पसर चुका है. उन्होंने शुक्रवार को 70 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली.

Published by Preeti Rajput

Bijali Rani Death News: भोजपुरी (Bhojpuri Industry) लोक संगीत की एक चमचमाकी बिजली बुझ चुकी है. मशहूर लोक गायिका और नृत्यांगना बिजली रानी अब इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है. बिजली रानी (Bijli Rani) का शुक्रवार की शाम को निधन हो गया. छठ महापर्व से पहले उनके निधन से भोजपुरी इंडस्ट्री (Bijli Rani Death) में मातम पसर गया है. उन्होंने 70 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अपनी आवाज और डांस से लोगों के दिलों पर बिजली गिराने वालीं बिजली रानी काफी समय से बिमारी से जुझ रही थी. उनका निधन बिहार के रोहतास जिले के नटवर गांव में हुआ. 

बिजली रानी की हुआ निधन

दरअसल, बिजली रानी काफी वक्त से बिमार चल रही थीं. वह किडनी फेलियर की बीमारी से जूझ रही थीं. उनकी दोनों किड़नी ने उनका साथ छोड़ दिया था. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. वह किडनी फेलियर की बीमारी से जूझ रही थीं. वह काफी समय से  भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. उनकी खनकदार आवाज और डांस मूव्स लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर देते थे. भोजपुर, शाहाबाद और मगध में लोग उनके दीवाने थे. वह थियेटर जगत की शान थीं. 90 के दशक में शादियों और स्टेज शोज उनके बिना कभी भी पूरा ही नहीं होता था. लोग उनके गाने और डांस देखने दूर-दूर से आते थे. उनकी गायकी ने भोजपुरी लोक संगीत को नई ऊंचाइयां दीं. वह म्यूजिक वीडियोज में भी काम कर चुकी हैं. बिजली रानी को भोजपुरी सिनेमा की प्रेरणा स्रोत के तौर पर देखा जाता है. 

अब बंगाल के बाद महाराष्ट्र हुआ बदनाम, महिला डॉक्टर के साथ की ऐसी हैवानियत, देखकर दंग रह जाएंगे आप

पवन सिंह ने कराया था इलाज

लेकिन बीमारी ने उन्हें काफी कमजोर कर दिया था. जून 2025 में दोनों किडनी फेल होने पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने उनकी मदद की थी. वह बिजली रानी को चाची कहकर बुलाते थे. पवन ने लखनऊ में करीब दो महीने उनका इलाज करवाया था. जिसके बाद उनकी हालत में थोड़ा बहुत सुधार आया. उनकी तस्वीर भी सामने आई थी. हालांकि अब उनके निधन से पवन सिंह शौक में डूब चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, तबीयत लगातार बिगड़ने पर बिजली रानी की बेटी उनको अपने पैतृक आवास पर लेकर गई थीं. जहां उन्होंने  शुक्रवार की शाम को अंतिम सांस ली. सोशल मीडिया पर भी बिजली रहने की निधन के बाद शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है. 

 पहली पत्नी की जुबानी, थप्पड़बाज RAS अधिकारी की घटिया कहानी, ‘घर में आती थी दूसरी औरतें’

Preeti Rajput
Published by Preeti Rajput

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025