Bhojpuri Viral Video: मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की वो एक्ट्रेस जिनके दीवाने देश के हर कोने में दिख जाएंगे। ये एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो भोजपुरी के अलावा दूसरी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी अदाओं से पहचानी जाती हैं। फिल्मों के साथ-साथ वो टीवी पर भी काफी मशहूर हैं। वहीँ सोशल मीडिया पर भी अक्सर दिखती रहती हैं। मोनालिसा अक्सर काम के बीच अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं, वहीँ फैंस भी उनकी इन वीडियो को देखने के लिए दीवाने रहते हैं। लेकिन इस बार मोनालिसा ने अपने घर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 90s की अदाकारा जया प्रदा के सुपरहिट गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं।
वायरल हुआ डांस वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बता दें, मोनालिसा ने यह वीडियो 12 जुलाई की देर रात इंस्टाग्राम पर शेयर किया। जैसा कि सभी जानते हैं कि मोनालिसा एक कमाल की डांसर हैं और उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में आइटम नंबर भी किए हैं। जप काफी मशहूर भी हैं। इतना ही नहीं उन गानों को यूट्यूब पर खूब सर्च किया जाता है। आप इंस्टाग्राम पर भी उनके कई डांस वीडियो देख सकते हैं। अपने लेटेस्ट डांस वीडियो में मोनालिसा फिल्म शराबी (1984) के गाने ‘इंतेहां हो गई’ पर डांस करती नजर आईं।
लटके झटकों से लोगों को बनाया दीवाना
वीडियो शेयर करते हुए मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे गाना और ट्रेंड बहुत पसंद है।’ इसके साथ ही उन्होंने दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं। गाने के बोल के मुताबिक उनके डांस स्टेप्स काफी शानदार हैं और इस वीडियो में मोनालिसा ने पिंक टॉप के साथ शॉर्ट्स पहने हैं। इस आउटफिट में मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।