Shubh Yog 20 Nov 2025: 20 नवंबर, गुरुवार का दिन बेहद खास होने वाला है. इस दिन बेहद शुभ योग का निर्माण हो रहा है. इस दिन बनने वाले शुभ योग में शोभन योग रहेगा. साथ ही इस दिन अतिगण्ड योग का निर्माण भी हो रहा है. इस दिन मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि रहेगी. इस दिन विशाखा नक्षत्र और अनुराघा नक्षत्र रहेगा. जानते हैं इस दिन इन शुभ योगों के बनने से किन -किन राशि वालों को लाभ मिल सकता है.
शोभन योग (Shobhan Yoga)
शोभन योग ज्योतिषीय योग है जो विशेष नक्षत्र और तिथि के संयोग से बनता है. शोभन योग को बहुत शुभ, लाभकारी योह माना जाता है. शोभन योग का निर्माण तब होता है जब एक राशि में दो ग्रहों का संयोजन होता है या जब एक विशिष्ट ग्रह किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में पांचवें भाव में आता है.
- यह योग किसी शुभ कार्य की शुरुआत करने के लिए उत्तम माना गया है.
- साथ ही इस योग के बनने पर भगवान श्री हरि नारायण विष्णु जी की पूजा-अर्चना करें.
- इस दिन मार्गशीर्ष माह की अमावस्या तिथि रहेगी. इस दिन सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के लिए दान करें.
अतिगण्ड योग
साथ ही इस दिन अशुभ योग अतिगण्ड योग का भी निर्माण हो रहा है. यह योग तब बनता है जब ज्योतिषीय गणना के अनुसार सूर्य और चंद्रमा के रेखांश के बीच \(66\) डिग्री \(41\) मिनट का योग बनता है, जो लगभग \(24\) घंटे तक रहता है. इसे एक अशुभ योग माना जाता है. यह योग 24 घंटे तक रहता है. इस योग के बनने से बाधाएं और नकारात्मकता आती हैं.
इन राशियों को लाभ (Benefit to these zodiacs)
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को शोभन योग के बनने से जॉब करने वालों को लाभ मिल सकता है.इस दिन आपको नए और प्रभावशाली लोगों के साथ बैठने का मौके मिल सकता है. बिजनेसमैन योजना बनाकर काम करें, आपको लाभ मिलेगा.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों के लिए 20 नवंबर का दिन भाग्यशाली रहेगा. इस दिन आपके साहस में वृद्धि होगी. एक से दो बार मेहनत करनी पड़ सकती है, तो हताश न हो, लेकिन मेहनत का फल मिलेगा.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के लिए 20 नवंबर का दिन लकी रहेगा.इस दिन प्रभावी लोगों से मुलाकात की संभावना है. पुराना मित्र लंबे समय के बाद आपके संपर्क में आ सकता है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

