Home > वीडियो > Train में माँ ने पूछा – सीट कहाँ है तुम्हारी? मासूम बच्चे की किलकारी ने छू लिया सबका दिल…

Train में माँ ने पूछा – सीट कहाँ है तुम्हारी? मासूम बच्चे की किलकारी ने छू लिया सबका दिल…

Baby In Train: ट्रेन में एक प्यारा और दिल छू लेने वाला नजारा देखने को मिला जब एक माँ ने मासूम बच्चे से पूछा सीट कहाँ है तुम्हारी? बच्चे की किलकारियों और भोलेपन भरे जवाब ने वहां मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया.

By: Nandani shukla | Published: October 29, 2025 3:32:16 PM IST

 Baby In Train: ट्रेन में एक प्यारा और दिल छू लेने वाला नजारा देखने को मिला जब एक माँ ने मासूम बच्चे से पूछा सीट कहाँ है तुम्हारी? बच्चे की किलकारियों और भोलेपन भरे जवाब ने वहां मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया, उसका मासूम अंदाज और निर्दोष हँसी माहौल को इतना खास बना दिया कि सभी मुस्कुराने लगे, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग बच्चे की क्यूटनेस और मासूमियत की तारीफ कर रहे हैं, ऐसे छोटे पल भी इंसानों के बीच प्यार और स्नेह की याद दिलाते हैं.

संबंधित खबरें

Advertisement