604
Video: रात के अंधेरे में अगर आप जंगल की सैर कर रहे हों, तो हर आवाज पर कान खड़े कर लें, झींगुर की चहचहाचट तो मधुर लगती है, लेकिन अगर कहीं से झुझुनाहट की आवाज आए तो समझ जाओं-मौत का संगीत बज रहा है! ये आवाज रैटलस्नेक की है, इसको दुनिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है. इसकी पूंछ के अंत में लगे रैटल से चेतावनी देता है.