Home > वीडियो > यह कॉन्फिडेंस आता कहां से है? राखी सावंत के 500 करोड़ की साड़ी के दावे पर बवाल, यूजर्स ने बोला – झूठ बोलने की कोई लिमिट है?

यह कॉन्फिडेंस आता कहां से है? राखी सावंत के 500 करोड़ की साड़ी के दावे पर बवाल, यूजर्स ने बोला – झूठ बोलने की कोई लिमिट है?

Rakhi Sawant: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत ने एक बार फिर बिग बॉस में अपनी एंट्री को लेकर हास्यास्पद दावा किया है, उन्होंने कहा है कि वह इस शो में ₹500 करोड़ की हीरे जड़ी साड़ी पहनकर जाएंगी, उनके इस अविश्वसनीय दावे पर लोग हंस रहे हैं और पूछ रहे हैं कि राखी में इतना 'अति-आत्मविश्वास' कहां से आता है.

By: Sumaira Khan | Published: October 28, 2025 12:48:46 PM IST

Rakhi Sawant: राखी सावंत, जो अपनी अजीबोगरीब हरकतों और विवादास्पद बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में बिग बॉस के अगले सीजन को लेकर एक बड़ा दावा किया है, राखी ने कहा है कि वह शो में ₹500 करोड़ की एक खास डायमंड-स्टडेड साड़ी पहनकर एंट्री करेंगी, उनके इस दावे पर फैंस और यूजर्स हैरान हैं और पूछ रहे हैं कि इतना कॉन्फिडेंस आखिर आता कहां से है? उजर्स राखी के झूठ पर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या यह साड़ी सचमुच सोने या हीरे से बनी है? 

संबंधित खबरें

Advertisement