Home > वीडियो > Happy Groom! दुल्हन का यह अंदाज हुआ वायरल, ‘नजर उतारने’ का ऐसा प्यार भरा तरीका आपने पहले कभी नहीं देखा होगा?

Happy Groom! दुल्हन का यह अंदाज हुआ वायरल, ‘नजर उतारने’ का ऐसा प्यार भरा तरीका आपने पहले कभी नहीं देखा होगा?

Bride Groom Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक दुल्हन सबके सामने बिना किसी की परवा किए अपने दूल्हे की नजर उतार रही है जिसका वीडियो अब तक लोगों के बीच धूम मचा चुकी है.

By: Sumaira Khan | Published: October 28, 2025 9:58:55 AM IST

Bride Groom Video: शादी के एक खूबसूरत पल में, दुल्हन अपने दूल्हे की नजर इतनी शिद्दत और प्यार से उतारती है कि देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते हैं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां यूजर्स दूल्हे को दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान बता रहे हैं, क्योंकि दुल्हन का यह भावुक जेस्चर सच्चे प्रेम की निशानी है.

संबंधित खबरें

Advertisement