Home > वीडियो > Diwali पर भी नहीं मानी Sofia! अश्लीलता की सारी हदें पार, लोगों ने कहा- त्योहार के दिन तो ढंग के कपड़े पहन लेती!

Diwali पर भी नहीं मानी Sofia! अश्लीलता की सारी हदें पार, लोगों ने कहा- त्योहार के दिन तो ढंग के कपड़े पहन लेती!

Sofia Ansari: सोशल मीडिया स्टार सोफिया अंसारी ने दिवाली के शुभ अवसर पर भी अपने अत्यधिक रिवीलिंग और अश्लील कपड़ों के साथ एक वीडियो पोस्ट करके विवाद खड़ा कर दिया है, इस अति-बोल्ड अवतार को देखकर यूजर्स भड़क उठे हैं और उन्होंने सोफिया को जमकर गालियां दी हैं और उनके इस 'फूहड़पन' के लिए आलोचना की है.

By: Sumaira Khan | Published: October 27, 2025 6:00:49 PM IST

Sofia Ansari: सोफिया अंसारी, जो अक्सर कैमरे के सामने अपने बोल्ड (bold) और रिवीलिंग (revealing) कंटेंट के लिए चर्चा में रहती हैं, उन्होंने इस बार दिवाली (Diwali) के मौके पर भी अपनी इस हरकत को नहीं छोड़ा, सोफिया ने त्यौहार के माहौल के विपरीत एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अत्यधिक रिवीलिंग कपड़े पहने हुए थे, जो कि कई यूजर्स को आपत्तिजनक लगा.

इस वीडियो में वह जिस तरह से शरीर का प्रदर्शन कर रही हैं, उसे देखकर लोग भड़क उठे हैं, कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने सोफिया को भद्दी गालियां दी हैं और उनसे संस्कृति और त्योहारों की मर्यादा बनाए रखने की मांग की है, लोगों का कहना है कि हर बार कैमरे के सामने नग्नता दिखाना सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है और दिवाली जैसे मौके पर यह बिल्कुल अस्वीकार्य है.

संबंधित खबरें

Advertisement