Home > वीडियो > अब तक की सबसे हॉट जलेबी! Malaika Arora की ड्रेस का डिजाइन देख लोग बोले – इसे तो खाने का मन कर रहा है!

अब तक की सबसे हॉट जलेबी! Malaika Arora की ड्रेस का डिजाइन देख लोग बोले – इसे तो खाने का मन कर रहा है!

Malaika Arora: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हाल ही में एक बेहद ही सेक्सी और यूनीक डिजाइन ड्रेस में नजर आईं, जिसका पैटर्न और टेक्सचर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को तुरंत जलेबी की याद आ गई, उनकी इस बोल्ड और असाधारण ड्रेस ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी, जहां लोगों ने इस अनोखे डिजाइन पर खूब मजेदार कमेंट्स किए.

By: Sumaira Khan | Published: October 25, 2025 7:08:45 PM IST

Malaika Arora: अपनी फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट के लिए मशहूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इवेंट में एक ऐसी बोल्ड और असाधारण ड्रेस में दिखाई दीं, जिसने तुरंत सभी का ध्यान खींच लिया, उनकी इस डीप-नेक सेक्सी ड्रेस में घुमावदार पैटर्न (Curvy Pattern) का इस्तेमाल किया गया था, जिसका डिजाइन सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया, यूजर्स को इस यूनीक पैटर्न में भारतीय मिठाई ‘जलेबी’ की झलक दिखी, जिसके बाद कमेंट सेक्शन मजेदार प्रतिक्रियाओं से भर गया.

कई लोगों ने उनकी ड्रेस को ‘फैशन का गोलमाल’, ‘फैशन में जलेबी कनेक्शन’ और ‘सुबह का नाश्ता’ बताकर मजाक किया, जबकि कुछ ने उनके आत्मविश्वास और फैशन सेंस की तारीफ भी की, मलाइका ने हमेशा की तरह इस ट्रिकी लुक को भी पूरे स्टाइल और आत्मविश्वास के साथ कैरी किया. 

संबंधित खबरें

Advertisement