329
Nargis fakhri Bomb Look: नरगिस फाखरी (Nargis fakhri) ने हाल ही में एक इवेंट में अपने देसी ग्लैम लुक से सबको दीवाना बना दिया, पेस्टल लहंगे और कॉन्ट्रास्ट चोली में उन्होंने ऐसा हुस्न का कहर ढाया कि फैंस की नजरें थम गईं, उनका देसी-बॉम्ब अवतार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है — लोग कह रहे हैं, “इवेंट में नहीं, दिलों में आग लगा दी नरगिस ने, उनके ग्रेस और बोल्डनेस का कॉम्बिनेशन एकदम परफेक्ट रहा, जिसने हर किसी को इंप्रेस कर दिया.