Home > वीडियो > दिल्ली के Tubata रेस्टोरेंट में ‘विदेशी’ ड्रेस कोड: भारतीय कपड़ों में आए कपल को धक्के मारकर रोका…

दिल्ली के Tubata रेस्टोरेंट में ‘विदेशी’ ड्रेस कोड: भारतीय कपड़ों में आए कपल को धक्के मारकर रोका…

Tubata Restaurant: दिल्ली के टुबाटा रेस्टोरेंट में भारतीय कपड़ों को लेकर एक बड़ा विवाद हो गया है, कपल को ड्रेस कोड का हवाला देकर रोका गया, जिसके बाद रेस्टोरेंट पर भारतीय संस्कृति के अपमान का आरोप लग रहा है, यह शॉकिंग घटना सोशल मीडिया पर गुस्से के साथ वायरल हो रही है.

By: Sumaira Khan | Published: October 22, 2025 2:14:05 PM IST

Tubata Restaurant: राजधानी दिल्ली के एक हाई-प्रोफाइल रेस्टोरेंट ‘टुबाटा (Tubata)’ में एक बड़ा विवाद (Controversy) खड़ा हो गया है, रेस्टोरेंट के स्टाफ ने कथित तौर पर भारतीय परिधान (Indian Attire) पहनकर आए एक कपल को धक्के मारकर अंदर जाने से रोक दिया, रेस्टोरेंट ने इसका कारण अपना ‘विदेशी’ ड्रेस कोड बताया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर गुस्सा भड़का है.

लोग रेस्टोरेंट पर भारतीय संस्कृति (Indian Culture) का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं और इसके बहिष्कार (Boycott) की मांग कर रहे हैं, घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

संबंधित खबरें

Advertisement