Pavitra Punia Engagement: टेलीविजन स्टार पवित्रा पुनिया ने हाल ही में एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है. उन्होंने अपनी सगाई की घोषणा कर दी है.‘ये है मोहब्बतें’ और ‘गीत – हुई सबसे पराई’ जैसे मशहूर शोज़ से पहचान बनाने वाली पवित्रा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा पोस्ट डालते हुए यह खबर दी. साथ ही उन्होंने समुद्र किनारे हुए रोमांटिक प्रपोज़ल (Pavitra Punia Engagement) की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं.उसके बाद से इनकी तरह-तरह की वीडियो और फोटो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक वीडियो में देखा गया है कि पवित्रा ने ब्लैक ब्रा पहने कैमरे के सामने नजर (Pavitra Punia Bra video) आई है. जिसके बाद से लोगों ने खूब वायरल किया .
414